---विज्ञापन---

रिकॉर्डिंग टली तो तस्कर बना Youtuber; 20 हजार के चक्कर में धरा गया 25 लाख की शराब के साथ

जाकिर अली/छपरा Liquor Smuggling In Bihar: बिहार के छपरा से तस्करी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां सारण उत्पाद विभाग की एक टीम ने एक यूट्यूबर को 25 लाख रुपए की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बड़ी विचित्र बात है कि वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रोग्राम टल गया तो यूट्यूबर सिर्फ 20 हजार […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 12, 2023 16:25
Share :

जाकिर अली/छपरा

Liquor Smuggling In Bihar: बिहार के छपरा से तस्करी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां सारण उत्पाद विभाग की एक टीम ने एक यूट्यूबर को 25 लाख रुपए की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बड़ी विचित्र बात है कि वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रोग्राम टल गया तो यूट्यूबर सिर्फ 20 हजार रुपए के लालच में यह कांड कर बैठा। इतना ही नहीं, उसने प्रेस (Press) शब्द का भी दुरुपयोग किया है। बहरहाल, इसके साथ एक और गाड़ी को जब्त करके पुलिस इस तस्करी गैंग की जानकारी जुटाने में लगी है। हालांकि आरोपी यूट्यूबर ने उसे लालच देने वाले फरार साथी के बारे में कोई जानकारी होने की बात से इनकार किया है।
बता दें कि शराबबंदी के बाद बिहार में शराब तस्करी के एक से बढ़कर एक जुगाड़ तस्करों ने इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं। दूसरी ओर इन पर कार्रवाई की दिशा में प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी कड़ी में सारण उत्पाद विभाग की एक टीम ने एक यूट्यूबर को 25 लाख रुपए की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेस लिखी गाड़ी में शराब होने की सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके तलाशी ली तो इसमें से अंग्रेजी शराब की यह खेप बरामद की गई।
उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के सोनहो चौक पर जब गोपालगंज की तरफ से आ रही एक जीप (महिंद्रा बोलेरो) को रोका गया तो इसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। इसके आगे चल रही एक अन्य गाड़ी का चालक भाग गया, जबकि पीछे वाली गाड़ी में सवार युवक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के गांव बंदी छपरा निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। वह पेश से एक यूट्यूबर बताया जा रहा है। नशे के साथ पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक कार्यक्रम की रिकार्डिंग करने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर गया था। संबंधित कार्यक्रम स्थगित हो जाने के बाद वापस लौटते वक्त उनके साथ पटना निवासी एक युवक भी था, जिसने शराब को अपनी गाड़ी में रखने के लिए 20 हजार रुपए का लालच दिया।
उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि फरार आरोपी गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए भागने की जुगत में कई जगह टकराया भी, लेकिन पीछा किए जाने के दबाव में गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया। बहरहाल, दोनों गाड़ियों को जब्त करने के साथ पुलिस गिरफ्तार यूट्यूबर पंकज कुमार और बली गांव निवासी मिथिलेश कुमार से तस्करी गैंग के संबंध में और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ के क्रम में जुटी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यूट्यूबर पंकज कुमार ने फरार आरोपी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 12, 2023 04:25 PM
संबंधित खबरें