Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। सीबीआई से पेशी के लिए तीन समन मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने ये याचिका दायर की थी।
तेजस्वी के वकील ने दी ये दलीलें
जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की अदालत में सीबीआई समन का विरोध करते हुए तेजस्वी के वकील ने कहा कि ’मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं। राज्य में बजट सेशन है। मुझे उसमें भाग लेना है। मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। फिर भी मुझे यहां एक दिन के लिए आने के लिए कहा जा रहा है।
और पढ़िए – Amritsar News: पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
तेजस्वी यादव 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे
◆ दिल्ली HC ने कहा, "CBI ने आश्वासन दिया है कि वे तेजस्वी यादव को इस महीने गिरफ्तार नहीं करेगी"
---विज्ञापन---Tejashwi Yadav | #TejashwiYadav pic.twitter.com/4JqrG66W4o
— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2023
और पढ़िए – Jaipur News: पेपर लीक मामले में SOG ने महिला को किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप
सीबीआई बोली- इसी महीने पेश करेंगे रिपोर्ट
जवाब में सीबीआई के वकील ने दलीलें देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पहले भी समन किया गया है। मामले में हमारी चार्जशीट लगभग पूरी है। हम इसी महीने रिपोर्ट पेश कर देंगे। हालांकि सीबीआई कोर्ट को भरोसा दिलाया गया कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए तैयार है।
सीबीआई ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं करेंगे। इसके बाद तेजस्वी यादव ने शनिवार को व्यक्तिगत रूप से सीबीआई के सामने पेश होने का भरोसा दिलाया।