ED interrogated Lalu Yadav In Land For Job Scam Case : नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को लंबी पूछताछ की। पटना स्थित ईडी दफ्तर से निकलने के बाद लालू प्रसाद के चेहरे पर उदासी और जुबां पर खामोशी दिखी। वे बिना कुछ बोले ही अपनी गाड़ी में बैठकर घर चले गए।
बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार गिरने के बाद जांच एजेंसी लालू प्रसाद यादव पर शिकंजा कस रही है। ईडी ने लालू को पूछताछ के लिए समन भेजा था। इसी क्रम में वे पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद यादव से 9 घंटे तक सवाल जवाब किए। पूछताछ के दौरान ईडी दफ्तर के बाहर उनकी बेटी मीसा भारती और कई विधायक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Bihar Political Crisis: बिहार में कौन नहीं है पलटूराम?
#WATCH | Bihar | RJD president Lalu Prasad Yadav leaves from the ED office in Patna after around 9 hours of questioning in connection with the Land for Job scam case.
---विज्ञापन---A large number of RJD workers are present here. pic.twitter.com/snZUnprIG9
— ANI (@ANI) January 29, 2024
ईडी के 50 से ज्यादा सवालों का लालू ने दिया जवाब
लालू से पूछताछ के दौरान ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद थे। जांच एजेंसी के कार्यालय से निकले के बाद लालू प्रसाद के चेहरे पर उदासी थी। इस दौरान पत्रकारों ने उसने सवाल भी पूछे, लेकिन वे बिना जवाब दिए चुपचाप निकल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने 50 से ज्यादा सवाल पूछे हैं, जिसका लालू ने जवाब दिया।
"PM Modi is afraid ahead of LS Polls": Misa Bharti as ED questions RJD Chief Lalu Yadav
Read @ANI Story | https://t.co/On1qxa0Xru#PMModi #LaluYadav #RJD #MisaBharti pic.twitter.com/MveQzbsvhs
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2024
मीसा भारती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पूछताछ पर उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजद नेता को डर है कि ईडी उनके पिता को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन एक बीमार व्यक्ति को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा। लोकसभा चुनाव करीब है, इसलिए वे (पीएम मोदी) डरे हुए हैं।