---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के मोकामा में फायरिंग से मचा हड़कंप, लालू यादव के करीबी की गोली लगने से मौत

Bihar Elections 2025: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में आरजेडी के प्रमुख लालू यादव के करीबी और यादव महासंघ के अध्यक्ष दुलारचंद यादव को गोली लगने से मौत हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 30, 2025 17:41
Bihar Elections, Bihar Latest News, Bihar, Makoma Assembly Constituency, Patna Police, Jan Suraj Party, Prashant Kishor, Piyush Priyadarshi, बिहार चुनाव, बिहार ताजा खबर, बिहार, मकोमा विधान सभा सीट, पटना पुलिस, जन सुराज पार्टी, प्रशांत किशोर, पीयूष प्रियदर्शी
मृतक

Bihar Elections 2025: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में आरजेडी के प्रमुख लालू यादव के करीबी और यादव महासंघ के अध्यक्ष दुलारचंद यादव को गोली लगने से मौत हो गई. गुरुवार की शाम को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया गया. इस हमले में उनके चाचा एवं इलाके के पुराने बाहुबली दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि कई अन्य समर्थक घायल बताए जा रहे हैं. फायरिंग की यह घटना घोसवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक दुलारचंद यादव पहले आरजेडी में थे और लालू यादव के करीबी थे.

दुलारचंद यादव की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान से लौट रहे थे. इसी दौरान दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद देखते ही देखते मामला बढ़ गया और हिंसक झड़प में बदल गया. जिसके बाद दोनों तरफ से अचानक गोलियां चलने लगीं. जिसमें एक गोली दुलारचंद यादव को लगी. गोली लगते ही वे मौके पर गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

---विज्ञापन---

ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप

गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. इस दौरान कई वाहनों के शीशे भी टूट गए और मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने लगातार फायरिंग कर उन्हें भी पीछे हटा दिया. घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी और मोकामा थाना पुलिस के साथ ही पटना जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. चुनावी माहौल में इस हमले से पूरे मोकामा क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 30, 2025 04:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.