---विज्ञापन---

बिहार
live

Kalyanpur (SC) Election Result 2025 Live: महेश्वर हजारी या रंजीत कुमार राम, कल्याणपुर सीट से किसकी होगी जीत?

Kalyanpur (SC) Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनावों का आज 14 नवंबर को रिजल्ट आने वाला है. बिहार की कल्याणपुर (एससी) सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. देखने वाली बात होगी कि इस सीट का नया विधायक कौन होगा?

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 14, 2025 07:16
Kalyanpur SC Election Result 2025
Kalyanpur SC Election Result 2025. image credit- social media

Kalyanpur (SC) Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनावों का आज 14 नवंबर को रिजल्ट सामने आने वाला है. आज फैसला हो ही जाएगा कि आखिर बिहार की कल्याणपुर (एससी) सीट का ताज किसके सिर सजेगा? बिहार विधानसभा चुनावों को दो चरणों में किया गया है, जिसमें 6 और 11 नवंबर को चुनाव हुए थे. आज 14 नंवबर को इसके नतीजे आने वाले हैं. इस बार कल्याणपुर (एससी) सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

(JDU), CPI(ML)(L) और जन सुराज पार्टी (जेएसपी) में रेस

इस साल कल्याणपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU), CPI(ML)(L) और जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. जेडीयू से महेश्वर हजारी, CPI(ML)(L) से रंजीत कुमार राम और जन सुराज पार्टी से राम बालक पासवान के बीच तगड़ा मुकाबला है. बता दें कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के महेश्वर हजारी ने जीत दर्ज की थी.

---विज्ञापन---

कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 2020 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
महेश्वर हजारीJDU72,279
रंजीत कुमार रामCPI(ML)(L) 62,028
ए. मोना प्रसाद सुंदेश्वर रामLJP23,163

2015 और 2020 के चुनाव

महेश्वर हजारी की बात करें तो महेश्वर हजारी का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए इस बार भी पार्टी ने उन्हें ही मैदान में उतारा है. दरअसल, महेश्वर हजारी राज्य सरकार में पूर्व मंत्री और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि महेश्वर हजारी इस सीट के मशहूर चेहरों में से एक हैं. साल 2015 और 2020 के चुनावों पर अगर गौर करें तो वो कल्याणपुर चुनाव जीत चुके हैं. यही वजह है कि इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और वो एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) से मैदान में हैं.

कल्याणपुर विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
सचिन्द्र प्रसाद सिंहBJP50,060
रजिया खातूनJDU38,572

अन्य उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव में (JDU), CPI(ML)(L) और जन सुराज पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से नेता रत्नेश्वर राम और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से नेता मधु कृष्णजी राम मैदान में हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस साल कल्याणपुर (एससी) सीट पर कौन बाजी मारेगा और किसके सिर इस बार के चुनाव का ताज सजेगा? कुछ ही देर में इसका फैसला भी हो जाएगा और इस सीट को अपना नया विधायक मिल जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- राघोपुर में तेजस्वी यादव की जनसुराज और BJP से टक्कर, त्रिकोणीय संघर्ष में कौन मारेगा बाजी?

07:15 (IST) 14 Nov 2025
Kalyanpur Election Result 2025 LIVE Updates

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. कल्याणपुर विधानसभा सीट पर पर त्रिकोणीय मुकाबला है.

First published on: Nov 14, 2025 06:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.