Jitan Ram Manjhi attack on Nitish Kumar: बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में जहरीली शराब से 10 लोगों की जान जाने के बाद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। बता दें कि मांझी ने ब्रिटिश शासन के दौरान अमृतसर के जलियावाला बाग में जनरल डायर की तरह लोगों को मारने के लिए कहा।
शराबबंदी कानून पर उठाए सवाल
मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नीतीश जी, आप जहरीली शराब से किश्तों में दलित लोगों को मौत क्यों बांट रहे हैं? उन्होंने कहा कि आप लोगों को कतार में खड़े होकर जनरल डायर की तरह मारने के लिए क्यों नहीं कहते ?
ज़हरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी?एक ही बार”जनरल डॉयर”टाईप लाईन में खड़ा करके सबको गोली मार दिजिए,आपके नफ़रत का अंत हो जाएगा।
ज़हरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है?कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 22, 2023
आगे मांझी ने लिखा, अगर जहरीली शराब से होने वाली मौतों को नहीं रोक सकते तो फिर शराबबंदी कानून का मतलब ही क्या है? कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

पहले भी लगा चुके आरोप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जीतन राम मांझी ने पहले भी बिहार में शराबबंदी के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि प्रशासन ने शराबबंदी के नाम पर मुख्य रूप से गरीब और दलित समुदाय के लोगों को दंडित किया है। बता दें कि 17 नवंबर को जहरीली शराब पीने से सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के तीन गांवों के पांच लोगों की मौत हो गयी।









