बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे और उन्होंने राजद तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसला का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजद का जातीय जनगणना का एजेंडा कब से रहा है? 2004 से 2009 तक राजद कांग्रेस के साथ केंद्र की सत्ता में मजबूती के साथ थी। उस वक्त उन्होंने क्यों नहीं जाति जनगणना करवाई, जब लालू प्रसाद यादव समर्थन ले लेते तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार गिर जाती है। 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी के सभी नेता मुंह पर टेप साथ कर सत्ता में बने रहे।
यह भी पढ़ें : Bihar Election से पहले ओवैसी को लगा बड़ा झटका, दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह
कांग्रेस सरकार की सर्वे रिपोर्ट आजतक नहीं हुई सार्वजनिक : ललन सिंह
उन्होंने आगे कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 2010 में लोकसभा में जाति जनगणना करने का आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार जातीय जनगणना पर विचार करेगी। फिर कैबिनेट कमेटी बनी और कमेटी ने इसकी अनुशंसा करवाई। फिर प्रधानमंत्री ने उस वक्त सामाजिक आर्थिक सर्वे का काम करवाया था। उस सर्वेक्षण की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई।
ललन सिंह ने आरजेडी को घेरा
ललन सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बताना चाहिए कि उनका यह मुद्दा कब का था? उन्होंने यह भी कहा कि जब नीतीश कुमार लोकसभा के सदस्य थे तो वे संसद में जाति जनगणना को लेकर अपना विचार लगातार देते रहे। फिर जब से बिहार के मुख्यमंत्री बने तब से वे देशभर में जाति जनगणना की मांग लगातार कर रहे थे। NDA के साथ थे, तब भी चर्चा करते थे।
केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार केंद्र की एनडीए सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री के इस फैसले का सभी लोगों ने स्वागत किया है। यह ऐतिहासिक फैसला है कि जनगणना हो जाएगी के अनुसार सरकारी योजना बनाकर विकास का काम करेगी।
यह भी पढ़ें : सीएम के गढ़ में प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार, किया बड़ा ऐलान; नीतीश के गांव से शुरू करेंगे ये अभियान