India Pakistan War Situation: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारत-पाक सीजफायर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा वार करते हुए कहा कि ‘4000 किलोमीटर दूर बैठकर सीजफायर करवाता हो, उस देश का भगवान ही मालिक है।’ पप्पू यादव ने कहा कि ‘जब हमारी सेना को फ्री हैंड किया गया है, तो फिर अंकुश क्यों लगाए?’ पढ़िए उन्होंने और क्या कुछ कहा।
सैनिक के मनोबल को कम किया गया- पप्पू यादव
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की भारत-पाक सीजफायर पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ‘जिस देश में ट्वीट पर पंचायत होती हो और 4000 किलोमीटर दूर बैठकर सीजफायर करवाता हो, उस देश का भगवान ही मालिक है।’ उन्होंने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘जो दूसरों की कृपा पर चुनाव जीता हो, वह हमारा भाग्य विधाता बन रहा है।’ पप्पू यादव आगे कहते हैं कि ‘हमारी सेना को जब फ्री हैंड किया गया, तो फिर पाबंदी क्यों लगाई। भारत की जनता पीओके से कम पर समझौता नहीं कर रही थी और बीच में सीजफायर का ऐलान करना कहीं से भी सही नहीं है।’
ये भी पढ़ें: भारत-पाक में जंग छिड़े या युद्धविराम हो…सिंधु जल संधि का क्या होगा? विश्व बैंक भी विवाद से झाड़ चुका पल्ला
सरकार से किए सवाल
उन्होंने आगे कहा कि ‘लोकसभा का आपातकालीन सत्र बुलाकर सरकार को सारी स्थिति पर चर्चा करनी चाहिए।’ पप्पू यादव ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि ‘आज देश की जनता को इंदिरा गांधी जैसे नेता की जरूरत है। आज शाहबाज और मुनीर जैसे लोग हमें आंख दिखा रहे हैं, जो आतंकवादियों के पैसे पर पलते हैं।’ उन्होंने सवाल किया कि ‘आखिर क्या वजह है कि आतंकवाद का समर्थन कर रही सरकार के सामने हम झुक गए? हमें ऐसा कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए था? इसके अलावा, उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि ‘अगर आपसे व्यवस्था नहीं चल रही है, तो गृह मंत्री और रक्षा मंत्री जैसे पद हमें दे देने चाहिए।’
ये भी पढ़ें: India Pakistan War Situation: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, यहां पढ़ें ताजा दिशा निर्देश










