---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीसरे स्थान पर रहेगा महागठबंधन’, क्या कहता है रणनीतिकार प्रशांत किशोर का गणित?

Bihar Chunav: बिहार में बयानों का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव मैदान में पहली बार उतरी जन सुराज ने महागठबंधन को पछाड़ने का दावा तक कर दिया है। प्रशांत किशोर ने जनसुराज और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला बताया है। महागठबंधन के लिए भी भविष्यवाणी की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Updated: Oct 18, 2025 22:43
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी भी प्रचार के लिए मैदान में कूद गए हैं। सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है। वहीं बिहार चुनाव में पहली बार उतरी जनसुराज पार्टी सालों सत्ता में रहने वाली एनडीए और महागठबंधन को सीधे चुनौती दे रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, यहां तक की जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को तीसरे स्थान पर आने तक की भविष्यवाणी कर दी है।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव में महागठबंधन इस बार तीसरे स्थान पर रहेगा। मुकाबला एनडीए और जन सुराज के बीच है। प्रशांत किशोर ने किसी गठबंधन का साथ न पकड़कर अकेले ही बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन ने महागठबंधन दिया तगड़ा झटका, 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी JMM

NDA का 206+ सीटों का दावा

चुनाव में प्रशांत किशोर भले ही जनसुराज और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला बता रहे हों लेकिन एनडीए 243 सीटों में 206 प्लस सीटों पर दावा कर रहा है। चुनाव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि साल 2010 में जेडी(यू) और बीजेपी ने मिलकर 206 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। कहा कि इस बार हम उससे भी आगे जाएंगे। हमारे पास ‘नेता’, ‘नेतृत्व’ और कार्यक्रम है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए गिरिराज बोले कि महागठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है, तेजस्वी यादव पर कोई भरोसा नहीं है। वे एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं हैं। उनके पास न तो ‘नेता’ है और न ही ‘नेतृत्व’। महागठबंधन की हालत ‘दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरे, कोई वहां गिरे’ वाली है। वे 4 दर्जन सीटों पर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं…उनका ‘गठबंधन’ ‘ठगबंधन’ साबित हुआ। वे एक-दूसरे को धोखा दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि वे हताश और निराश हैं।

यह भी पढ़ें: ‘NDA में महागठबंधन जैसा कोई भ्रम नहीं’, पटना में अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान

First published on: Oct 18, 2025 04:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.