---विज्ञापन---

बिहार

‘हर अवैध प्रवासी को बाहर निकाला जाएगा…’, गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और RJD पर साधा निशाना

Bihar Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने उन पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने और बिहार के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 9, 2025 17:49
Bihar Elections, Bihar Latest News, Bihar Legislative Assembly, Union Home Minister, Home Minister Amit Shah, Bihar Congress, RJD, Bihar BJP, बिहार चुनाव, बिहार ताजा खबर, बिहार विधान सभा, केन्द्रीय गृह मंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार कांग्रेस, आरजेडी, बिहार बीजेपी
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Bihar Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने उन पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने और बिहार के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के कथित एजेंडे की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे से की.

कांग्रेस और RJD बिहार को घुसपैठ का गलियारा बनाना चाहते हैं

सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के अभियान की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस और RJD बिहार को घुसपैठ का गलियारा बनाना चाहते हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इसे औद्योगिक गलियारा बनाना चाहते हैं’. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘कुछ दिन पहले राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे ने एक ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू की थी, लेकिन उस यात्रा का उद्देश्य क्या था? उन्होंने इसे घुसपैठियों को बचाने के लिए शुरू किया था’. ‘क्या बिहार में घुसपैठियों के लिए कोई जगह होनी चाहिए? घुसपैठिए हमारे युवाओं से नौकरियां छीन रहे हैं. हमारे गरीबों का राशन छीन रहे हैं और देश को असुरक्षित बना रहे हैं’.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में मुकेश सहनी का बड़ा बयान, पहले चरण में 80 सीटें जीतने का किया दावा

हर अवैध प्रवासी को बाहर निकाल देंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि ‘वे कह रहे हैं कि वोट चोरी चल रही है. मुझे बताइए, क्या वाकई किसी का वोट चुराया गया है? जब राहुल वोट चोरी की बात करते हैं, तो वे घुसपैठियों के वोटों की बात कर रहे होते हैं. जिन्हें मतदाता सूची से हटाया जा रहा है’. इस दौरान गृह मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘हम हर अवैध प्रवासी को बाहर निकाल देंगे. वे हमारे युवाओं से ज़्यादा बांग्लादेशी युवाओं की सुरक्षा में रुचि रखते हैं’. कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में बिहार में तेज़ी से औद्योगिक विकास होगा. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वे घुसपैठियों का गलियारा बनाना चाहते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी औद्योगिक गलियारा बनाना चाहते हैं. आने वाले पांच सालों में, हम पूरे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए काम करेंगे’.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: अजब बिहार की गजब राजनीति, कभी आंदोलन, कभी बदलाव !

First published on: Nov 09, 2025 05:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.