अरविन्द कुमार, मोतिहारी
Bihar: हरसिद्धि थाने के मुरारपुर गांव में कस्टमर सर्विस पॉइंट (सीएसपी) संचालक की हत्या में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। दरअसल, तीन दिन पहले सीएससी संचालक राहुल कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक का फोन सर्विलांस पर लगाया।
परविंदर कौन? जिसकी गर्लफ्रेंड से बात करता था राहुल
साइबर एक्सपर्ट को पता चला कि मृतक युवक कई लड़कियों से बात करता है। छानबीन के बाद एक परविंदर नामक युवक का पता चला, राहुल उसकी प्रेमिका से भी बात करता था। इस बात से परविंदर नाराज था, कई बार उसने राहुल को अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने से मना किया। लेकिन जब राहुल नहीं माना तो परविंदर ने इंटरनेट पर ‘दुर्लभ कश्यप’ नामक एक युवक से संपर्क किया।
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार समेत 12 राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी, 2-3 डिग्री गिरेगा पारा, इन जिलों में जीरो विजिबिलिटी
सीएसपी पर आने वाली लड़कियों के डिटेल लिख लेता था
दरसअल, एक नाबालिग मृतक गैंगस्टर ‘दुर्लभ कश्यप’ के नाम से अकाउंट चलता था। परविंदर ने नाबालिग को राहुल की सुपरी दे दी। बता दें सीएसपी या कस्टमर सर्विस पॉइंट एक तरह का मिनी बैंक होता है, जहां बैंक की ज़्यादातर सुविधाएं मिलती हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं कम होने की वजह से, लोग इन केंद्रों में बैंक की सुविधाएं का उपयोग करते हैं। अपने केंद्र पर आने वाली लड़कियों की राहुल डिटेल एकत्रित कर लेता था और उनसे दोस्ती के बहाने रात-रातभर फोन पर बात करता था।
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप के फर्जी अकाउंट की हो रही जांच
नाबालिग ने अपने साथियों के साथ राहुल की हत्या की दी। नाबालिग को पकड़ लिया गया है, इस मामले में तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार हत्या के लिए 60 हजार की सुपारी दी गई थी। इस बारे में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। साइबर एक्सपर्ट को सोशल मीडिया पर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से चल रहे अकाउंट की रिपोर्ट मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: Bihar: अब गरीब परिवार घर बनाने के लिए खरीद सकेंगे जमीन, राज्य सरकार देगी आर्थिक मदद