---विज्ञापन---

बिहार

‘5 रुपये के लिए हत्या’…जिगरी दोस्तों ने साथ पी दारू, फिर कुरकुरे के कारण बन गए जानी दुश्मन?

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने एक वारदात के सिलसिले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिगरी दोस्तों के बीच छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस पर मामला सुलझाने के लिए काफी दबाव था। इसको लेकर लोग प्रदर्शन भी कर चुके थे। अब पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Sep 14, 2024 12:57
Crime News

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ऑफिसर कॉलोनी के पास चाकू से गोदकर युवक का काम तमाम किया गया था। पुलिस ने 24 साल के सावन की हत्या के मामले में उसके नाबालिग दोस्त को अरेस्ट किया है। नाबालिग सावन कुमार का जिगरी दोस्त था। हत्या के पीछे 5 रुपये के कुरकुरे के पैकेट को लेकर विवाद सामने आया है। कहासुनी के बाद मामला यहां तक बढ़ गया कि आरोपी ने जिगरी दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। सावन की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के वक्त दोनों जिगरी दोस्त शराब पी रहे थे।

वारदात के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। उन्होंने हजियापुर के पास नेशनल हाईवे 27 को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे। एक फुटेज में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।

---विज्ञापन---

पुलिस ने खून से सने कपड़े किए बरामद

जांच के दौरान पता लगा कि सावन की हत्या उसके ही नाबालिग जिगरी दोस्त ने की है। जिसके बाद दोस्त को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 5 रुपये के कुरकुरे के पैकेट को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने जान ले ली। पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े भी कब्जे में लिए हैं। हत्याकांड में कोई और तो शामिल नहीं है, इसकी भी जांच हो रही है।

 

---विज्ञापन---
First published on: Aug 06, 2024 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें