---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव में Gen-Z वोटर्स बनेंगे किंगमेकर? पढ़ें युवाओं के लिए RJD-JDU ने किए हैं क्या-क्या ऐलान?

Bihar Election Gen-Z Vote Bank: बिहार के चुनाव में इस बार Gen-Z वोटर्स भी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि आज के यंग वोटर्स राजनीति को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फायदे नुकसान देखने, सोचने और समझने के बाद ही वोट देने के लिए राजनीतिक दल का चुनाव करते हैं. अन्यथा यही वोटर्स सरकार के पतन का कारण भी बन जाते हैं, जिसका उदाहरण हाल ही में नेपाल, बांग्लादेश, पेरू में देखने को मिला.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 24, 2025 12:21
gen-z voters | bihar election 2025 | jdu rjd
बिहार चुनाव में करीब 15 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे.

Gen-Z Voters Role in Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में Gen-Z वोटर्स काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि दोनों महागठबंधनों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों ने युवा मतदाताओं के साथ ‘यूथ पॉलिसी’ बनाई है, क्योंकि इस बार के चुनावी रण में हर चौथा वोटर Gen-Z है, जो 1997 के बाद पैदा हुआ है. बिहार की करीब 58 प्रतिशत (14.7 लाख) आबादी 25 साल के कम उम्र के यंग वोटर्स की है, जो पहली बार मतदान करेंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बिहार का Gen-Z वोट बैंक किसके खाते में जाएगा?

यह भी पढ़ें: ‘… तो तेजस्वी को भी सजा दिलाने का करेंगे काम’, प्रेस वार्ता में RJD नेता ने बताई जीत के बाद की रणनीति

---विज्ञापन---

15 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे मतदान

बता दें कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद बिहार में कुल वोटर 7.41 करोड़ हैं. इनमें 3 करोड़ 92 लाख 7 हजार 804 पुरुष मतदान हैं. 3 करोड़ 49 लाख 82 हजार 828 महिला मतदाता हैं. वहीं 1997 के बाद जन्में Gen-Z वोटर्स करीब 1.75 करोड़ हैं. हनमें से भी करीब 15 लाख वोटर्स फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. हर विधानसभा सीट पर करीब 70 हजार यंग वोटर्स हैं, जो चुनावी हवा का रूख बदलने की ताकत रखते हैं. इन्हीं 15 लाख वोटर्स को साधने के लिए INDIA ब्लॉक महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव, NDA गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार और जनसुराज की ओर से प्रशांत किशोर ने घोषणाएं की है.

यह भी पढ़ें: महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बनाया सीएम फेस, प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर से हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

युवाओं के लिए NDA गठबंधन की पॉलिसी

बता दें कि JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA महागठबंधन ने युवाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं. नीतीश कुमार 12वीं पास और ग्रेजुएट हो चुके बेरोजगार युवाओं को 2 साल तक 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा कर चुके हैं. एक करोड़ नौकरियां देने का वादा नीतीश कुमार कर चुके हैं. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही युवाओं की पसंद बने हुए हैं. उन्होंने डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट और सरकारी योजनाओं के तहत दिया जाने वाला सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाकर युवाओं को साधा है. चिराग पासवान भी ‘बिहार फर्स्ट’ का ऐलान करके युवा मतदाताओं को लुभाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जब BJP ने लालू यादव पर किया था भरोसा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया किस्सा

युवाओं के लिए INDIA गठबंधन की पॉलिसी

बता दें कि RJD तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले INDIA महागठबंधन की ओर से भी युवाओं के लिए कई ऐलान किए गए हैं. तेजस्वी यादव तो आजकल जींस-टीशर्ट पहनकर युवाओं के बीच जाकर उन्हें लुभाते नजर आते हैं. तेजस्वी यादव घोषणा कर चुके हैं कि अगर बिहार में INDIA महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पैरामेडिकल और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की हुई है.

First published on: Oct 24, 2025 11:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.