---विज्ञापन---

बिहार

पप्पू यादव के खिलाफ एक्शन, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, पैसे बांटने का वीडियो हुआ था वायरल

Bihar Chunav 2025: बिहार में आचार संहिता को उल्लंघन का पहला केस दर्ज हो गया है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है, क्योंकि पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताते हुए एक्शन लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 10, 2025 10:34
Pappu Yadav | Election Commission | Bihar Election 2025
पैसे बांटते हुए पप्पू यादव का वीडियो वायरल हुआ था.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज हो गया है. चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है और कार्रवाई पप्पू यादव के खिलाफ हुई है. पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ CO की शिकायत पर सहदोई थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की FIR दर्ज हो गई है. मामला वैशाली में बाढ़ प्रभावित लोगों को पैसे बांटने से जुड़ा है.

---विज्ञापन---

पैसे बांटने का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि पप्पू यादव ने गुरुवार शाम को सहदोई थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नयागांव पश्चिमी पंचायत के गणियारी गांव में पैसे बांटे थे. वे बाढ़ पीड़ितों से मिले थे और 80 पीड़ितों को 4000-4000 रुपये बांटे. पैसे बांटते हुए का ही वीडियो वायरल होने के बाद महनार के SDO नीरज कुमार ने पुलिस और चुनाव आयोग को शिकायत दी, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और पुलिस को आदेश देकर पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया.

चुनाव आयोग और सरकार पर कटाक्ष

वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि वे इसी तरह काम करेंगे. सरकार कुछ नहीं करेगी तो वे गरीबों की मदद करते रहेंगे. जिसे जो करना है, कर ले, पैसे बांटे हैं और बांटता रहूंगा. अब चुनाव आयोग से डरें क्या? चुनाव आयोग से डरकर मदद करने से पीछे हट जाएं क्या? केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तो इसी इलाके के हैं, उन्होंने क्या किया? लोग बाढ़ से तबाह हो गए और इन दोनों ने आकर देखा तक नहीं तो क्या हम भी न देखें.

---विज्ञापन---

नवंबर में होंगे 2 चरणों में होंगे मतदान

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. बिहार में 2 चरणों में नवंबर में मतदान होंगे और 14 नवंबर को मतगणना होगी. 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. 10 अक्टूबर को चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

First published on: Oct 10, 2025 09:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.