बिहार में हम पार्टी को एक सीट पर जीत मिल गई है। दीपा कुमारी ने ईमामगंज सीट से जीत हासिल की है।
Election Commission of India (ECI) Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 on eci.gov.in, results.eci.gov.in: बिहार के चुनाव जितना बिहार की जनता के लिए खास है, उतना ही चुनाव आयोग के लिए भी। बिहार में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का रिवीजन (SIR) कराया। बिहार समेत पूरे देश में विपक्ष ने इसका विरोध किया। राजनीतिक पार्टियां सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गईं लेकिन चुनाव आयोग ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। उल्टा आयोग ने पूरे देश में SIR लागू कराने का ऐलान कर दिया।
हालांकि बिहार में वोटर लिस्ट में लाखों अवैध वोटरों के नाम हटने से काफी बवाल हुआ। इन सबके बावजूद आयोग तैयारियों में जुटा रहा। 6 नवंबर को पहले और 11 नवंबर को दूसरे चरण में बिहार की 243 सीटों पर चुनाव कराए। आज बिहार में चुनाव परिणाम के साथ ही चुनाव आयोग की मेहनत का भी रिजल्ट आएगा।
Bihar Election Result 2025: बिहार में 14 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है। मतगणना शुरू होते ही वोटर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम रुझान और अपडेट देख सकेंगे। आप ECI पोर्टल और ऐप पर नतीजे इस तरह देख सकते हैं-
आधिकारिक ECI वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर जाएं। ‘बिहार चुनाव परिणाम’ सर्च करें। होमपेज पर, ‘चुनाव परिणाम’ या ‘विधानसभा चुनाव परिणाम’ नाम से मेनू या लिंक देखें। ‘निर्वाचन क्षेत्रवार रुझान और परिणाम’ या ‘राज्यवार परिणाम’ विकल्प देखें।
इसके अलावा यदि आप निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम देखना चाहते हैं, तो सभी निर्वाचन क्षेत्रों की ड्रॉप-डाउन सूची देखने के लिए मानचित्र के ऊपर टैब करें। जब आप किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र का चयन करते हैं, तो यह विस्तार से जानकारी दिखाएगा। इसमें उम्मीदवार-वार मतों की संख्या, जीत का अंतर और मतगणना के पूरे दौर शामिल हैं।
इसके अलावा, ECI के वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी बिहार चुनाव परिणाम 2025 देख सकते हैं।
बिहार में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता को धन्यवाद दिया है। कहा कि बिहार के जनता के बहुत-बहुत प्रणाम। जय सिया राम। कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है।
पटना में भाजपा नेताओं ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए तैयार है।
#watch | Patna, Bihar: BJP leaders display a show of strength as they celebrate at the party office in Patna The National Democratic Allaince (NDA) is set to secure a historic win in Bihar#biharelection2025 pic.twitter.com/apidLRTuQ6
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार में रुझाने में एनडीए की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। अमित शाह ने कहा कि यह मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है।
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने पहली जीत दर्ज की है। गोविंदगंज में राजू तिवारी ने जीत दर्ज की है।
बिहार में एनडीए के शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली में हलचल शुरू हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे हैं।
सभी चरणों की मतगणना के बाद जेडीयू ने कल्याणपुर, अलौली, हरनौत और बेलागंज विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। अन्य सीटों के लिए मतगणना जारी है।
चुनाव आयोग का 243 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 95
जेडीयू- 84
आरजेडी- 25
एलजेपी- 19
कांग्रेस- 1
सीपी (एमएल)- 2
बिहार में एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "बिहार की जनता का हृदय से आभार। केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम हुआ है, यही कारण है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर हमें आशीर्वाद दिया है"
#watch | Patna, Bihar: On NDA crossing the majority mark in Bihar, Rashtriya Lok Morcha chief Upendra Kushwaha says, "Heartfelt gratitude to the people of Bihar. Very good work has been done under the leadership of Prime Minister Modi at the Centre and Nitish Kumar in Bihar; this… pic.twitter.com/bIiU4kTJpA
— ANI (@ANI) November 14, 2025
दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के 25591 वोटों से आगे होने पर उनके आवास पर जश्न का मनाया जा रहा है।
#watch | Patna, Bihar | Celebrations erupt at the residence of Ram Kripal Yadav, BJP candidate from Danapur assembly constituency, as he leads by 25591 votes. pic.twitter.com/MYxyctxHNZ
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए की बढ़त के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर जश्न का माहौल फुल नगाड़े बजाए गए। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ब्रिज बहादुर और शिवभूषण सिंह समेत कई नेता पहुंचे।
बिहार चुनाव में शानदार रूझाने के बीच सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी शाम को दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे।
बिहार में मोकामा सीट पर चुनाव एक तरफा होता जा रहा है। सीट पर 20 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। आरजेडी से प्रत्याशी और बाहुबली विधायक अनंत सिंह को अभी तक 77434 वोट मिल चुके हैं। वहीं बीजेपी के वीणा देवी को अभी तक 53972 वोट मिले हैं। अनंत सिंह करीब 23462 वोटो से आगे हैं।
बिहार की राघोपुर सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें अभी तक बीजेपी के सतीश कुमार आगे चल रहे हैं। सतीश को अब तक 35635 वोट मिल चुके हैं। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अभी तक 33347 वोट मिले हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव को 2288 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
बिहार में अभी तक 4 सीटों पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी (RLM) को बढ़त मिली है।
बिहार के चुनाव परिणाम के रुझान में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इसमें कांग्रेस महज 4 सीटों पर आगे है। जबकि सीपीआई एमएल 5 और औवेसी की पार्टी 5 सीटों पर आगे है।
बिहार में चुनाव परिणाम के रुझान सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने सभी 243 सीटों पर रुझान जारी किए हैं। इसमें औवेसी की पार्टी 4 सीटों पर चल रही है।
चुनाव आयोग का 243 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 85
जेडीयू- 76
आरजेडी- 35
एलजेपी- 20
कांग्रेस- 6
सीपी (एमएल)- 7
चुनाव आयोग का 243 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 84
जेडीयू- 77
आरजेडी- 35
एलजेपी- 22
कांग्रेस- 7
सीपी (एमएल)- 5
#biharelection2025 | Election Commission declares election trends on all 243 seats in the state. NDA leading on 188 (BJP 85, JDU 75, LJP(RV) 22), HAMS 4, RLM 2) Mahagathbandhan on 51 (RJD 36, Congress 6, CPI(ML)L 7, VIP 1, CPI(M) 1) pic.twitter.com/ixEagznlZQ
— ANI (@ANI) November 14, 2025
चुनाव आयोग का 242 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 84
जेडीयू- 76
आरजेडी- 35
एलजेपी- 22
कांग्रेस- 6
सीपी (एमएल)- 6
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के वरिष्ठ ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव जीतना एक बात है लेकिन देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है। कांग्रेस की विचारधारा देश हित में है इन लोगों ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से धनबल के माहौल इकट्ठा कर लिया है। ED के नोटिस आ जाते हैं 50 करोड़ दो तो यही नोटिस खत्म हो जाता है। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह संवैधानिक है, पीएम निधि फंड में जमा कराया जा सकता है, इस रकम को लेकिन नहीं हुआ। इसका हमारे खिलाफ उपयोग कर रहे थे।
चुनाव आयोग की साइट के अनुसार जेडीयू 6 सीटों पर 1000 से कम वोटो लीड ले रही है। 6 सीटों पर 500 से कम वोटो से लीड ले रही है।
चुनाव आयोग का 238 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 81
जेडीयू- 82
आरजेडी- 33
एलजेपी- 22
कांग्रेस- 6
सीपी (एमएल)- 5
बिहार में रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है। पवन खेड़ा ने कहा कि यह लड़ाई अब बीजेपी जेडीयू आरजेडी कांग्रेस की लड़ाई नहीं रह गई है। यह लड़ाई अब भारत की जनता बना चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बीच में है, जिस तरह से रुझान और नतीजे सामने आ रहे हैं उसे देश की जनता देख रही है।
चुनाव आयोग का 235 सीटों पर रुझान जारी किए हैं। इसमें एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।
बीजेपी- 76
जेडीयू- 78
आरजेडी- 39
एलजेपी- 21
कांग्रेस- 7
सीपी (एमएल)- 5
चुनाव आयोग ने अभी तक 232 सीटों पर रुझान जारी किए हैं। इसमें कांग्रेस को एलजेपी से भी कम सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
चुनाव आयोग का 232 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 73
जेडीयू- 77
आरजेडी- 42
एलजेपी- 18
कांग्रेस- 7
सीपी (एमएल)- 5
चुनाव आयोग का 225 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 69
जेडीयू- 71
आरजेडी- 43
एलजेपी- 17
कांग्रेस- 9
सीपी (एमएल)- 5
चुनाव आयोग का 186 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 56
जेडीयू- 61
आरजेडी- 33
एलजेपी- 15
कांग्रेस- 10
सीपी (एमएल)- 2
चुनाव आयोग का 137 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 44
जेडीयू- 43
आरजेडी- 24
एलजेपी- 12
कांग्रेस- 3
सीपी (एमएल)- 1
चुनाव आयोग का 78 सीटों पर रुझान
बीजेपी- 28
जेडीयू- 20
आरजेडी- 17
एलजेपी- 7
कांग्रेस- 3
सीपी (एमएल)- 1
अभी तक रुझानों में 6 सीटों पर चिराग को फायदा दिख रहा है। इसमें दौराली, बख्तियारपुर, फतुआ, बोध गया, गोविंदपुर, महुआ सीटें शामिल हैं।
बिहार चुनाव परिणाम के रुझानों में कांग्रेस विक्रम और बग्गा सीट पर आगे चल रही है।न
बीजेपी- 16
जेडीयू- 9
आरजेडी- 4
एलजेपी- 3
कांग्रेस- 2
सीपी (एमएल)- 1
चुनाव आयोग का आया रुझान, BJP को मिली इतनी बढ़त
बीजेपी- 7
जेडीयू- 3
कांग्रेस- 2
आरजेडी- 2
एलजेपी- 2
चुनाव आयोग ने 7 सीटों पर दिया रुझान
बीजेपी- 5
आरजेडी- 2
चुनाव आयोग ने बताया कि औराई और राजनगर सीट से बीजेपी आगे चल रही है।
डाक मतपत्र, जिन्हें आमतौर पर मेल-इन मतपत्र कहा जाता है, पात्र मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाए बिना अपना वोट डालने की अनुमति देते हैं। मतगणना शुरू होते ही, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती करता है। ये पहले गिने गए मत अक्सर परिणाम वाले दिन शुरुआती रुझानों को प्रभावित करते हैं।
बिहारचुनाव2025 के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनावों के लिए भी मतगणना शुरू।
बिहार में शून्य पुनर्मतदान और शून्य अपील के साथ चुनाव परिणाम आने वाले हैं। आयोग को कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान 38 जिलों में से किसी से भी एक भी अपील दायर नहीं की गई।
बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को होने वाली मतगणना के लिए राज्य के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के मद्देनजर पटना में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे।
बिहार चुनावों के लिए चुनाव आयोग 8 बजे काउंटिंग शुरू करेगा। इसके लिए आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।










