Double Murder in Vaishali Bihar: बिहार के वैशाली जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर की है। मृतकों की पहचान थाना सदर अंतर्गत रामजीवन चौक हाजीपुर के रहने वाले 35 वर्षीय छोटू सिंह के रूप में की गई है। दूसरे की पहचान सदर थाना क्षेत्र के ही चकनूर मदारपुर निवासी 48 वर्षीय विपिन राय उर्फ कारू राय के रूप में की गई। एक बैंक का लोन एजेंट था, जबकि दूसरा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।
तीन साल पहले भाई की हो चुकी है हत्या
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि विपिन राय उर्फ कारू राय प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था, जबकि छोटू सिंह बैंक से लोन दिलाने का काम करता था। लोन के संबंध में छोटू सिंह, विपिन राय के नए बने मकान को देखने गया था। इसी दौरान अपराधी दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इससे छोटू और विपिन की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि विपिन के भाई की तीन साल पहले गांधी सेतु पुल पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बिहार वैशाली में 2 दोस्तों की 'गोली मार-कर' हत्या।
---विज्ञापन---खबरदार !!
बिहार को कोई “जंगलराज” नहीं कहेगा?चाचा-भतीजा 'हीटर ताप' रहे होंगे… कोई उन्हें डिस्टर्ब नहीं करेगा ,, वो I.N.D.I गठबंधन में हैं? pic.twitter.com/1PG5MMEL5d
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) January 19, 2024
गुस्साए लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को किया जाम
गुस्साए लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया है। सदर अस्पताल में मृतक के शव के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, बोले- विधानसभा चुनाव आते-आते JDU का अस्तित्व नहीं बचेगा
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
वैशाली के एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि आज शाम करीब करीब 5 बजे सदर थानान्तर्गत लालगंज हाजीपुर रोड में मदारपुर चौक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपसी रंजिश का मामला
एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिस का प्रतीत होता है।
यह भी पढ़ें: BJP के साथ जा सकते हैं नीतीश कुमार? अटकलों के बीच JDU प्रमुख से मिले लालू यादव