Delhi NCR to Bihar Ganga Expressway Extension: दिल्ली एनसीआर और बिहार के बीच हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। हालांकि कई घंटों का यह सफर अक्सर लोगों को थका देता है। मगर यूपी-बिहार वालों के लिए गंगा एक्सप्रेसवे मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, कुछ दिन पहले यूपी सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन को भी मंजूरी दे दी थी। यूपी के दो बड़े हाइवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। जिससे दिल्ली NCR सीधा बिहार से कनेक्ट हो जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे फेज 1
गंगा एक्सप्रेस के पहले चरण का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसका पहला चरण मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक होगा। 594 किलोमीटर का यह हाइवे 6 लेन का होगा, जो यूपी के 12 बड़े शहरों और 518 गांवों को आपस में कनेक्ट करेगा। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज में खत्म होगा। यह पूरा रास्ता 6 घंटे में कवर किया जा सकेगा।
BREAKING
PM Modi to lay foundation stone of Ganga Expressway on December 18 in Shahjahanpur.
---विज्ञापन---This 594 kms long 6 lane Rs 36k crores massive expressway will connect Meerut to Prayagraj.
Sixth expressway undertaken by UP & fifth by UPEIDA. Expected completion by December 2024. pic.twitter.com/GrzcY0WQwC
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) December 7, 2021
यह भी पढ़ें- दिल्ली से वाराणसी 3.5 घंटे में! लखनऊ, प्रयागराज समेत 12 स्टॉपेज; जानें यूपी में कब रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन?
गंगा एक्सप्रेसवे फेज 2
गंगा एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण प्रयागराज से बलिया तक होगा। 350 किलोमीटर का यह हाइवे प्रयागराज के बाद मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया तक जाएगा। इसी के साथ गंगा एक्सप्रेसवे यूपी का सबसे बड़ा हाइवे बन जाएगा। 900 से ज्यादा किलोमीटर के इस हाइवे से मेरठ और बलिया के बीच की दूरी 9 घंटे में तय की जा सकेगी।
बिहार से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
गंगा एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद यह सीधा दिल्ली NCR से बिहार को कनेक्ट करेगा। बलिया से बिहार का बॉर्डर लगता है। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को इससे जोड़ा जाएगा। वहीं खबरों की मानें तो नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट को भी गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे दिल्ली और बिहार की दूरी काफी हद तक कम हो जाएगी।
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath says, “To connect the Ganga Expressway to Chitrakoot, Bundelkhand Expressway would be connected to Ganga Expressway… A 6-lane bridge is being built in the Ganga River… Another 4-lane bridge will be built to… pic.twitter.com/S3VY66pzx9
— ANI (@ANI) January 22, 2025
कब शुरू होगा गंगा एक्सप्रेसवे?
गंगा एक्सप्रेसवे के पहले चरण का नाम लगभग पूरा हो चुका है। इस रूट पर इंटरचेंजिंग और ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मुंबई से अहमदाबाद 3 घंटे में! जानें कब पूरा होगा बुलेट ट्रेन का काम? होंगे 12 स्टॉपेज