---विज्ञापन---

बिहार

‘बाहुबली मुन्ना शुक्ला की हत्या की हो रही साजिश’, जेल शिफ्ट होने पर बेटी और आरजेडी प्रत्याशी ने जताया शक

Bihar elections: बृज बिहारी हत्याकांड में वैशाली जिले के लालगंज के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को कोर्ट से सजा होने के बाद जेल पटना बेउर जेल भेज दिया गया था. अब मुन्ना शुक्ला को पटना बेउर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट करने का आदेश हो गया है. पढ़िए हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 26, 2025 22:55
Bihar elections, Bihar, Hajipur news, former MLA Munna Shukla, Bhagalpur jail, Shivani Shukla, RJD, बिहार चुनाव, बिहार, हाजीपुर न्यूज, पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, भागलपुर जेल, शिवानी शुक्ला, राजद
शिवानी शुक्ला

Bihar elections: बृज बिहारी हत्याकांड में वैशाली जिले के लालगंज के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को कोर्ट से सजा होने के बाद जेल पटना बेउर जेल भेज दिया गया था. अब मुन्ना शुक्ला को पटना बेउर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट करने का आदेश हो गया है. बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला विधानसभा चुनाव राजद के टिकट पर लड़ रही है. शिवानी शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब कोई बुनियाद नहीं हो तब उसको भागलपुर शिफ्ट किया जाए बिना किसी रीजन के. उनके पिता को चाहने वाले लाखों लोग हैं. अंदर बैठ कर कुछ कर नहीं सकता. फिर भी उसको भागलपुर भेजा जा रहा है.

मैं वकील हूं पूरा कानून जानती हूं- शिवानी शुक्ला

शिवानी शुक्ला ने कहा कि ‘क्या लगता है यह टॉर्चर करने का ही तरीका है. यह टॉर्चर हम पर नहीं हो रहे हैं, यह मेरे पापा टॉर्चर हो रहे हैं. वह टॉर्चर होंगे भी. यह लोग उनको मार भी सकते हैं. यह सब एक साजिश है और कुछ नहीं है. यह उनको मारने की साजिश है. अगर मेरे पापा को एक खरोच भी आई ना तो इस सरकार को मैं भी नहीं छोडूंगी. मैं वकील हूं पूरा कानून जानती हूं. सजा के बाद ना कोई मारपीट हो सकती है और ना ही कुछ और होता है’.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर ECI ने जारी की एडवाइजरी, इस तारीख तक एग्जिट पोल दिखाने पर लगी रोक

अब एक मां और बेटी अकेली है- अनु शुक्ला

शिवानी शुक्ला ने कहा कि ‘मेरे पापा को और छोटी सी खरोच भी आई तो छोड़ने वाली नहीं हूं. सबको जेल भिजवा दूंगी. सब मेरे पापा के साथ बैठकर जेल में ही हॉलीडे मानना’. वही इस संबंध में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी और पूर्व विधायक अनु शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हमें अभी सूचना मिली है कि हमारे पति मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. मैं यही कहना चाहती हूं कि देख लीजिए आपका बेटा के साथ क्या हो रहा है. अब एक मां और बेटी अकेली है और अब आप लोगों का सहयोग चाहिए. यही NDA कि सरकार है देख लीजिए एनडीए की सरकार में क्या होता है. पटना जेल में थे और जेल में रहते भागलपुर भेज देने से क्या हो जाएगा’.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘हमारी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे…’ प्राणपुर में मंच से बोले तेजस्वी यादव

First published on: Oct 26, 2025 10:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.