Congress Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है और इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 60 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. देररात जारी हुई चौथी सूची में 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट 16 अक्टूबर को रिलीज की थी, जिसमें 48 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था. दूसरी सूची में 1 और तीसरी लिस्ट में 5 कैंडिडेट्स का नाम था.
इन नेताओं को दिया गया टिकट
बता दें कि चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबीदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा विधानसभा सीट से विनोद चौधरी को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है. कहलगांव सीट पर कांग्रेस और RJD के बीच विवाद चल रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करके दावेदारी ठोकी दी है.
Congress releases a list of 6 candidates for the upcoming #BiharElection2025 pic.twitter.com/u988PbbPsM
— ANI (@ANI) October 19, 2025
इस तरह आईं कांग्रेस की सूचियां
बता दें कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए पहली लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों को टिकट देने का ऐलान किया गया था. पहले चरण के मतदान के लिए 21 और दूसरे चरण के मतदान के लिए 27 उम्मीदवारों का नाम उस सूची में था. फिर दूसरी सूची आई थी, जिसमें एक प्रत्याशी का नाम था. तीसरी सूची 18 अक्टूबर को आई थी, जिसमें 5 प्रत्याशियों के नाम थे और अब चौथी सूची में 6 के नाम हैं.
सीट शेयरिंग पर विवाद जारी
बता दें कि कांग्रेस और RJD के बीच बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर विवाद चल रहा है. कांग्रेस इस बार करीब 70 सीटें मांग रही है, लेकिन RJD 50 से 50 सीटें ऑफर कर रही है. कांग्रेस इस बार अपनी जिद पर अड़ी है, इसलिए अभी तक महागठबंधन (INDIA गठबंधन) सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं कर पाया. दोनों दलों के बीच करीब 11 सीटों पर विवाद है, जिनमें से 6 सीटों पर दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं.