---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी को मुख्यमंत्री फेस घोषित किए जाने पर चिराग पासवान ने कसा तंज, कहा- अब महागठबंधन खत्म

बिहार चुनाव में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस ऐलान के बाद एनडीए की ओर से प्रतिक्रिया तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन और INDIA गठबंधन पर तीखा हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव की घोषणा जबरन की गई है और यह जनता का भरोसा नहीं जीत पाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 23:11
Tejaswi yadav, RJD, Bihar News, Bihar Election, News24, तेजस्वी यादव, राजद, बिहार समाचार, बिहार चुनाव, न्यूज24
RJD नेता तेजस्वी यादव।

महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके बाद बिहार चुनाव के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. NDA के नेता महागठबंधन पर हमला बोल रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी नेता व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने INDIA पर तीखा हमला बोला है.

मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की घोषणा जबरन की गई है. यह जनता तक भरोसा नहीं पहुंचा पाएगी. अब महागठबंधन खत्म है. एनडीए की लहर साफ दिख रही है. जहां-जहां जा रहा हूं, जनता का रुझान एक ही दिशा में है – कि 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बन रही है. अगर गलती से विपक्ष को चुन लिया तो अगले पांच साल तक वह यही कहेगा कि सरकार सहयोग नहीं कर रही.”

---विज्ञापन---

हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे चुनाव

चिराग पासवान ने कहा कि कितनी मिन्नतें करके, कहीं पर दबाव बनाकर अगर आपको सीएम का चेहरा स्वीकार किया तो क्या स्वीकार किया. कांग्रेस के ऊपर इन लोगों ने कितना दबाव बनाया कि इनको सीएम का चेहरा बनाया जाए. मेरा कहना यह है कि अगर गठबंधन के भीतर आपकी स्वीकार्यता नहीं है तो जो हमसे सवाल पूछते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, हम लोग बार-बार कह चुके हैं कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बिहार में बनेगी युवाओं की सरकार’, CM पद के लिए तेजस्वी के नाम की घोषणा पर बोली मीसा भारती

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोला है कि विधायक बैठेंगे, अपना नेता चुनेंगे क्योंकि यहां पांच दल हैं. लोकतंत्र की मर्यादा और संविधान कहता है कि सारे विधायक बैठें और वही चुनें कि अगला सीएम कौन होगा. एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को 14 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, उनके नेतृत्व में चुनाव हो रहा है, मुख्यमंत्री भी वही होंगे.

First published on: Oct 23, 2025 07:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.