---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, प्रदेश की महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपये

Good News for Bihar Women: बिहार की महिलाओं को पहले चरण में 10,000 रुपये मिलेंगे। जांच के आधार पर 6 महीने बाद अतिरिक्त 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस योजना से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं के लिए रोजगार पोर्टल लॉन्च किया और जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई। जानें किस परिवार को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Sep 7, 2025 15:40
Bihar CM Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो सोर्स- ANI)

Good News for Bihar Women: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को आज बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने आज महिलाओं के रोजगार से जुड़ी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने जागरूकता अभियान से जुड़ी गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के संकल्प सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री शरवन कुमार, कई अन्य मंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी महिलाएं

बिहार सरकार की इस नई पहल के तहत महिलाएं अब इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। आवेदन करने पर महिलाओं को पहले चरण में 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके बाद रोजगार की प्रगति और जांच के आधार पर 6 महीने बाद अतिरिक्त 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। राज्य सरकार का दावा है कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। चुनावी वर्ष में लॉन्च हुए इस कार्यक्रम को महिला मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश 7 सितंबर को करेंगे महिला रोजगार योजना की शुरुआत, बिहार की अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

कैबिनेट में प्रस्ताव को मिल चुकी है मंजूरी

नीतीश कैबिनेट पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी थी। अब इस पोर्टल के जरिए हजारों महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार का लाभ मिलेगा। यह महिलाओं के जीवन स्मृति को लेकर बड़ी योजना नीतीश कुमार लेकर आई है और इससे महिलाओं का जीवन बहुत हद तक सुधर पाएगा। जो महिला जीविका दीदी से नहीं जुड़ी है उन्हें भी यह रोजगार का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बिहार लोक सेवा आयोग के 1298 पद के लिए 5 लाख आवेदन, जानें 71th BPSC परीक्षा से जुड़ी डिटेल

बिहार के किस परिवार को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि अगर किसी परिवार में कोई सरकारी नौकरी में है पति-पत्नी बेटा बेटी उसे परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत बड़ी योजना है, महिला को योजना का लाभ उठाने के लिए आज शुरू किए गए पोर्टल पर अप्लाई करना पड़ेगा। आज से पोर्टल चालू कर दिया गया है और अप्लाई करने के बाद उन्हें 10000 रुपये पहले मिलेंगे, उसके बाद 6 महीने के बाद उनके रोजगार की जांच होगी, उसके बाद उन्हें 200000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

First published on: Sep 07, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.