Two Science Universities Built in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में राज्य सरकार द्वारा दो साइंस यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों साइंस यूनिवर्सिटी का निर्माण मीठापुर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इन निर्माणाधीन साइंस यूनिवर्सिटी का औचक निरीणक्ष किया। इस दौरान दोनों यूनिवर्सिटीज के मैन हॉल से लेकर प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन, सभागार और स्टाफ क्वाटर का निरीक्षण किया। साथ सभी अधिकारियों को बेहतर और तेज तरीके से निर्माण का काम करने का निर्दश दिया है।
आज मीठापुर में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय तथा बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। बिहार में गुणवत्तापूर्ण उच्च स्तर की तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने हेतु बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय… pic.twitter.com/MMoopiytsA
---विज्ञापन---— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 23, 2024
साइंस यूनिवर्सिटी का निरीक्षण
मीठापुर में निर्माणाधीन बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और बिहार मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग बेहद आकर्षक बननी चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि दोनों यूनिवर्सिटी में बनाए जा रहे हर एक क्लास, हॉल और कैबिन आदि की संरचनाओं का निर्माण कार्य बेहतर ढंग होना चाहिए। साथ ही इनका निर्माण ऐसा होना चाहिए परिसर देखने में अच्छा लगे।
यह भी पढ़ें: क्या है बक्सर पंचकोश मेले के लिट्टी-चोखे का इतिहास? प्रभु श्रीराम से है खास कनेक्शन
हाई लेवल की टेक्निकल एजुकेशन
बता दें कि नीतीश कुमार की तरफ से बिहार के बच्चों को हायर लेवल की टेक्निकल एजुकेशन देने के लिए 27 जुलाई 2022 को बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा कई। इसके बाद यूनिवर्सिटी के लिए मीठापुर में 5 एकड़ भूमि आवंटित की गई। इसका मुख्य भवन चार मंजिला और कुल निर्मित क्षेत्रफल 111732 वर्गफीट होगी। इस कैम्पस में एक गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें 8 कमरे और 4 सुइट रूम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें एक केयर टेकर रेजिडेंट का भी निर्माण किया जाएगा।