---विज्ञापन---

बिहार

CM नीतीश कुमार के आवास पर धरने पर बैठे JDU विधायक, बोले- मेरा टिकट काटने की हो रही साजिश

बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है. सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व विधान परिषद सदस्य रणविजय सिंह सीएम आवास पहुंचे और टिकट वितरण पर विरोध जताया. गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ लोग उनका टिकट काटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि रणविजय सिंह ने कहा कि बरहरा सीट पर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जो जनता से दूर रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 14, 2025 13:43
Gopal Mandal
मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे JDU MLA Gopal Mandal

NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है. बिहार CM नीतीश कुमार सीट शेयरिंग को लेकर बेहद नाराज बताए जा रहे हैं. कुछ सीटों को लेकर मामला फंस गया है. सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच कई JDU नेता अब नाराज दिख रहे हैं. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ सीएम आवास पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.

बताया जा रहा है कि सीएम आवास पहुंचे गोपाल मंडल की एंट्री रोक दी गई. उन्हें सीएम आवास में नहीं जाने दिया गया. गोपाल मंडल ने आरोप लगाया है कि उनका टिकट काटने की कोशिश की जा रही है, उनका कहना था कि सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो उन्हें बेटिकट करना चाहते हैं. गोपाल मंडल का कहना है कि वह सीएम से मिलकर अपनी बात रखेंगे.

इतना ही नहीं, जदयू में सीट और टिकट को लेकर बड़ी नाराजगी अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए. जदयू विधान परिषद के पूर्व सदस्य रणविजय सिंह का कहना है कि पार्टी में गलत तरीके से सीटों का बंटवारा किया जा रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक पूर्व विधान परिषद के सदस्य रण विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं.

रण विजय सिंह का कहना है कि बरहरा विधानसभा क्षेत्र से ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जा रहा है, जो कभी जनता के बीच गया ही नहीं. हम आज मुख्यमंत्री से गुहार लगाने आए हैं कि पार्टी में हो क्या रहा है. इनका आरोप है कि पार्टी में गलत तरीके से टिकट बाटा जा रहा है इसलिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार ने रखी है फिर CM बनने की शर्त? JDU अध्यक्ष ने दी सफाई

एनडीए या यू कहे कि जदयू के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री आवास पर एक बड़ी बैठक हुई है और इस बैठक में JDU के कई नेता शामिल थे जिसमें जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह शामिल थे. वहीं धरने पर बैठे नेताओं की शिकायत है कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया जा रहा है. जब तक उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से नहीं होगी, तब तक वह मुख्यमंत्री आवास के गेट पर यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे.

First published on: Oct 14, 2025 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.