---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में PM मोदी की ‘मां के अपमान पर मचा घमासान, चिराग पासवान ने कांग्रेस और RJD पर उठाए सवाल

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को इंडिया गठबंधन के बैनर तले उनके कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कहे गए थे। उसके बाद से बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म है। इस पर चिराग पासवान ने सवाल उठाए हैं। पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 4, 2025 13:43

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जीस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को इंडिया गठबंधन के बैनर तले उनके कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कहे थे, उसके बाद से बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म है। एनडीए गठबंधन के तमाम दलों की महिला मोर्चा ने बिहार बंद का आवाहन किया था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, समेत तमाम दल की महिलाएं सड़कों पर उतरकर पूरी तरह से यातायात को ठप कर दिया।

दुकानें भी बंद करवाईं

इतना ही नहीं जो भी दुकान खुली थी, उन्हें भी बंद करवाने का काम किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया है, जो कहीं से भी सही नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के द्वारा जिस तरह से उम्र में बड़े प्रधानमंत्री के ऊपर खराब तरीके से उन्हें संबोधित किया गया।

---विज्ञापन---

चिराग पासवान ने कहा कि यह कहीं से भी सही नहीं है और अब तक इन लोगों ने न तो पीएम मोदी से माफी मांगी है और न ही उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए उनकी स्वर्गीय मां के अपमान के लिए एक शब्द कहा है।

---विज्ञापन---

NDA की महिला मोर्चा ने संभाली कमान

मां का अपमान नहीं सहेंगे… नहीं सहेंगे, इसी मुद्दे को लेकर एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया है। एनडीए की महिला मोर्चा ने कमान संभालते हुए सड़कों पर उतर गईं। पटना के डाकबंगला चौराहे पर महिला कार्यकर्ताओ ने गाड़ियों रोक दिया। विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर मांग की जा रही है कि जब तक कांग्रेस और राजद के बड़े नेता माफी नहीं मांगेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- ‘जब BJP विधायक मां की गाली देते हैं तब PM कहां होते’, बिहार बंद पर तेजस्वी यादव का पलटवार

First published on: Sep 04, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.