बिहार चुनाव सिर पर है लेकिन दोनों गठबंधनों में अभी तक सीएम फेस तय नहीं है। ऐसे में चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में सीएम बनने के मौके पर खुलकर बात की। चिराग ने कहा कि हर दल चाहता है कि उनका नेता सर्वोच्च पद पे जाए। मैंने खुद हमेशा इस बात की इच्छा रखी कि मैं अपने पिता को प्रदेश का मुख्यमंत्री, देश का प्रधानमंत्री बनता हुआ देखूं। साल 2000 में पार्टी बनी थी। तब से अब पहली बार मेरी पार्टी प्रदेश सरकार का बड़ा हिस्सा बनने जा रही है। कहा कि चुनाव के बाद जो विधायक जीतकर आएंगे, वो एक बार फिर मुख्यमंत्री को ही अपने मुख्यमंत्री के तौर पर चुनने का कार्य करेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं बिहार वापस आना चाहता हूं। इन्हीं चुनावों में ही मैं वापस आना चाहता था। बिहार से मैं चुनाव लड़ना चाहता था।
पूरी बात सुनने के लिए देखिए वीडियो….