Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Buxar News: गोलियों की आवाज से दहल उठा बक्सर का ये गांव, जानें पूरी खबर

बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्टः बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र का मुंगासी गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा। दरअसल जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच पहले जुबानी जंग हुई फिर एक पक्ष की (Buxar News) तरफ से गोलियां दागी जाने लगी। इस घटना में एक व्यक्ति को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 25, 2023 12:13
Share :
Buxar News
Buxar News

बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्टः बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र का मुंगासी गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा। दरअसल जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच पहले जुबानी जंग हुई फिर एक पक्ष की (Buxar News) तरफ से गोलियां दागी जाने लगी। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है।

और पढ़िए –Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के झटकों से दहली दिल्ली, दफ्तर-घरों से बाहर भागे लोग, जोशीमठ को लेकर चिंता बढ़ी

पूराने विवाद के कारण चली गोलियां

जानकारी के मुताबिक मुंगासी गांव निवासी ललन सिंह तथा उनके पाटीदार के बीच पहले से रास्ते का विवाद चल रहा हैं, इसी बीच ललन सिंह के पुत्र नंद कुमार सिंह उर्फ लव सिंह मंगलवार की सुबह अपनी बाइक (Buxar News) लेकर विवादित रास्ते से गुजरने लगे। इस बात को लेकर पहले उनकी आपस मे कहा सुनी हुई और फिर दूसरे पक्ष प्रमोद सिंह और कृष्णा कुमार ने मिलकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें एक गोली आकर नंद सिंह को लग गई ।

और पढ़िए –Noida: बीमा पॉलिसी रिन्यू के लिए आया फोन और हो गई 2.67 करोड़ की ठगी, 5 साल बाद ऐसे खुला केस

पुलिस ने शुरू की जांच

आनन-फानन में नंद सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है उन्हें पैर के अंगूठे में गोली लगी है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। एएसपी सह डुमरांव एसडीपीओ राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के पश्चात मामले की जांच शुरू कर दी गई है, घायल के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 24, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें