---विज्ञापन---

बिहार

BJP ने 4 नेताओं को पार्टी से निकाला, NDA गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ने जा रहे थे चुनाव

BJP ने 4 नेताओं को पार्टी से निकाला, NDA गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ने जा रहे थे चुनाव

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 27, 2025 09:21
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 BJP strategy, Amit Shah Patna meeting NDA elections Bihar assembly polls 2025 date announcement,BJP booth level organization Bihar 2025 NDA unity plan against opposition Bihar,Amit Shah Bihar election preparations October,Bihar 2025 elections voter list finalization,BJP Amit Shah law and order focus Bihar,NDA achievements promotion Bihar polls,Bihar Vidhan Sabha 243 seats NDA target
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

BJP Suspends 4 Leaders: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी से बगावत करने वाले 4 नेताओं को निष्कासित कर दिया है, क्योंकि चारों नेता NDA गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ रहे थे, इसलिए पार्टी हाईकमान ने उनके खिलाफ एक्शन लिया. इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है. चारों का सस्पेंशन ऑर्डर भी पार्टी की ओर से जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘वो बिहार में शरिया कानून लागू कर देंगे’, वक्फ एक्ट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

---विज्ञापन---

पार्टी ने इन 4 नेताओं को निकाला

बता दें कि पार्टी हाईकमान में जिन 4 नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है, उनमें वरुण सिंह, अनूप कुमार, पवन यादव और सूर्य भान सिंह शामिल हैं. वरुण सिंह बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अनूप गोपालगंज सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं कहलगांव से पवन यादव और बड़हरा से सूर्य भान सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए चारों पर पार्टी के फैसले का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर एक्शन लिया गया है.

JDU 16 नेताओं के निकाल चुकी

बता दें कि BJP से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी 2 दिन में 16 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. नीतीश कुमार ने पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले नेताओं को निष्कासित किया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने सभी का निष्कासन पत्र जारी किया था. पार्टी का कहना है कि पार्टी के खिलाफ पार्टी या गठबंधन के खिलाफ जाकर काम करना, पार्टी के नियमों का उल्लंघन और अनुशासनहीनता है, इसलिए नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें सबक सिखाया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हमारी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे…’ प्राणपुर में मंच से बोले तेजस्वी यादव

इन 16 नेताओं-MLA पर गिरी गाज

मुंगेर के जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, जमुई के चकाई से पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, सीवान के बडहरिया से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, भोजपुर के बड़हरा से पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, शेखपुरा के बरबीधा से पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, बेगूसराय के साहेबपुर कमला से अमर कुमार सिंह, वैशाली के महुआ से डॉ. आसमा परवीन, औरंगाबाद के नवीनगर से लब कुमार, कटिहाल के कदवा से आशा सुमन, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से दिव्यांशु भारद्वाज, सीवान के जिरादेई से विवेक शुक्ला, गोपालपुर के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, कदवा से पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, गया जी से पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, गयाघाट से पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और मुजफ्फरपुर से प्रभात किरण पर गाज गिरी है.

First published on: Oct 27, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.