BJP Rajya Sabha MP Accident in Patna, पटना: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां रविवार देर रात को भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में सांसद सतीश चंद्र दुबे, उनके बॉडीगार्ड और गाड़ी के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त गाड़ी में सांसद समेत 5 लोग सवार थे।
बगहा से पटना लौट रहे थे सांसद
बताया जा रहा है कि सांसद दुबे गत रात बगहा से पटना लौट रहे थे। इस दौरान गांधी सेतु के गायघाट के पास उनकी गाड़ी एक कंटेनर से टकरा गई। ये टक्कर काफी जबरदस्त थी, जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद से गांधी सेतु पर यातायात को पूरी तरह से रोक दी गई। हालांकि, अब यातायात को फिर से शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A में फूट! एंकर्स के बायकॉट वाले गठबंधन पर नीतीश की राय बिलकुल अलग, जानें क्या बोले?
ड्राइवर और बॉडीगार्ड को आई गंभीर चोटे
इस दुर्घटना में सांसद के ड्राइवर और बॉडीगार्ड को सर में काफी गंभीर चोटे आई है, वहीं, सांसद दुबे को भी घायल है। तीनों का इलाज पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
सांसद खतरे से बाहर
वहीं, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि, जैसे ही हादसे की सूचना मिली बिना समय गवाए पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंचे के बाद पुलिस ने सांसद समेत घायल बॉडीगार्ड और ड्राइवर को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल सांसद की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन इस हादसे में उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को गंभीर चोटे आई है।