बिहार में नई सरकार के गठन का काम अंतिम चरण में चल रहा है। सीएम पद पर नीतीश कुमार को देखा जा रहा है लेकिन बैठकों के दौर ने इस पर संशय खड़ा कर दिया है। 20 नवंबर को बिहार को नया सीएम मिलेगा। उसी दिन पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय हो गया है। इसके अलावा मंत्री पद के लिए बीजेपी और जेडीयू ने फॉर्मूला तय लिया है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने 8 मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं।
बीजेपी ने नए मंत्रिमंडल के लिए रमा निषाद, रत्नेश कुशवाहा, श्रेयसी सिंह, त्रिविक्रम नारायण सिंह, गायत्री देवी, रोहित पांडेय, रजनीश कुमार और मनोज शर्मा का नाम शामिल है।
खबर अपडेट की जा रही है…










