BJP leader Sushil Kumar Modi On Bihar CM Nitish Kumar (सौरव कुमार): सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह फैसला ले चुकी है कि अब भविष्य में नीतीश कुमार के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और न ही पार्टी उनसे कोई सहयोग लेगी। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से प्रेम की जो बातें कही है वह सिर्फ लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के नेताओं को डराने के लिए बोले हैं।
राजद और कांग्रेस को डरा रहे हैं नीतीश कुमार
सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार इस तरह का बयान राजद और कांग्रेस को डराने के लिए दिया है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल से अधिक सीट बिहार में चाहते हैं। तो वहीं कांग्रेस से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए आंख दिखा रहे हैं।
NDA में नो नीतीश कुमार की नो एंट्री (Sushil Kumar Modi On Nitish Kumar)
एनडीए में वापसी को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के पास अब कोई वोट बैंक नहीं बचा है कि वह भारतीय जनता पार्टी को फायदा दिलवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का साथ आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा जीतन राम मांझी जैसे नेता छोड़कर चले गए अब उनके पास कुछ बचा नहीं है।
यह भी पढ़ेंः इश्क चढ़ा परवान और बंगाल से भगाकर लड़की को ले आया बिहार, सच्चाई जान लड़के के उड़ गए होश
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव हम उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
क्या बोले थे नीतीश कुमार
दरअसल, नीतीश कुमार मोतिहारी के महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने बीजेपी के नेताओं के साथ अपने रिश्तों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था जब तक हम जीवित रहेंगे, हमारी दोस्ती बीजेपी के नेताओं के साथ बनी रहेगी।