---विज्ञापन---

बिहार

‘पूरे लालू परिवार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए’, अनुष्का विवाद में तेज प्रताप की सफाई पर BJP का आया बयान

Tej Pratap Anushka Controversy: तेज प्रताप और अनुष्का यादव विवाद में अब राजनीति तेज हो गई है। चुनावी साल के मद्देनजर आरजेडी की विरोधी पार्टियां इस मुद्दे को हवा देने में जुट गई है। इसी कड़ी में अब भाजपा भी सामने आ गई है। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादाव की सफाई को फर्जी बहाना बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सच कहने का साहस होना चाहिए।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 25, 2025 18:15
Tej Pratap Anushka Controversy, Bihar news।
तेज प्रताप यादव की सफाई पर बोली भाजपा नेता निखिल आनंद ने दी प्रतिक्रिया।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। उन्होंने तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप के चर्चा में आने के बाद यह बड़ा फैसला लिया। दरअसल, तेजप्रताप यादव ने शनिवार (24 मई) को फेसबुक पर अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ तस्वीर शेयर की थी और बताया कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में है। तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘हम दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं।’ हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव के फेसबुक से यह पोस्ट को हटा दिया और इसे लेकर एक्स पर सफाई भी दी।

तेज प्रताप ने क्या दी सफाई?

तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट को लेकर मचे बवाल के बाद उन्होंने रविवार को  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई दी। एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।’

---विज्ञापन---

तेज प्रताप की सफाई पर बीजीपी की प्रतिक्रिया

हालांकि, तेज प्रताप द्वारा दी गई सफाई राजनीतिक विरोधियों के गले से नहीं उतर रही। तेजस्वी की सफाई पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखा।

निखिल आनंद ने पोस्ट में क्या लिखा?

निखिल आनंद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘तेजप्रताप भाई! यह कितनी हास्यास्पद और आश्चर्य की बात है। एक तरफ ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, दूसरी तरफ अनुष्का यादव को मूर्ख बना रहे हो। सच कहने का साहस होना चाहिए और झूठ बोलकर दूसरों को बरगलाना नहीं चाहिए। इन लड़कियों को या यादव समाज को, किसको बेवकूफ बना रहे हो भाई। यह फर्जी पोस्ट या लालू परिवार के द्वंद्व के बीच से निकली हुई हकीकत है, यह जानना भी दिलचस्प है। अब सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का फर्जी बहाना क्यों बना रहे हो भाई। परिवार के दबाव में पोस्ट डिलीट करने से क्या होगा, आपके चाल- चरित्र- चेहरे का सच तो बाजार में घूम रहा है। अगर गंभीरता से तकनीकी जांच होगी तो यह पोल भी खुल जाएगा कि वह पोस्ट आपने खुद किया और डिलीट भी खुद किया है।’

अनुष्का से 12 सालों से प्यार था तो ऐश्वर्या से क्यों की थी शादी?

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर अनुष्का यादव से पिछले 12 सालों से प्यार था यानी की 2012-13 से तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी करते वक्त क्यों नहीं इस बात का रहस्योद्घाटन कर दिया था कि पहले से प्रेम है और उसी से शादी करूंगा। लेकिन ऐश्वर्या राय एवं उनके परिवार को धोखा देकर आपने बहुत बुरा किया। आपको तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी करने से पहले इस बात का खुलासा कर देना चाहिए था। तथ्य छुपाकर ऐश्वर्या एवं उनके परिवार के साथ झूठ, फरेब, धोखाधड़ी करने का आपने जो काम किया है उसके लिए सार्वजनिक तौर पर अफसोस जाहिर करते हुए माफी मांगनी चाहिए।’

‘पूरे लालू परिवार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए’

उन्होंने लिखा, ‘इस पोस्ट पर चंद्रिका राय जी को भी संज्ञान लेना चाहिए और लालू प्रसाद यादव जी को भी संज्ञान लेना चाहिए। इन दोनों परिवारों की प्रतिक्रिया इसलिए भी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि शादी- विवाह- प्रेम संबंध कोई लग्जरी या ऐशो- आराम नहीं बल्कि सामान्य जन के लिए और खासकर दलित, पिछड़ा, यादव समाज के लिए जीवन-मरण के संबंध के जैसे हैं। आदमी बड़ा हो या छोटा, किसी भी व्यक्ति के लिए बेटी की शादी करना कितने बड़े यज्ञ में आहुति देने जैसी बात होती है। समूचे समाज का नहीं सोचा तो यादव समाज का सोचा होता या फिर कम से कम बेटियों का तो सोचा होता। उसमें आप जैसे राजनेताओं के परिवार के तरफ से अगर ऐसा घटिया चरित्र सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा तो निश्चित तौर पर यह शर्म की बात है। अब तो ऐसा लगता है की ऐश्वर्या राय पूरे प्रकरण में सचमुच बहुत बड़ी विक्टिम है, जिससे पूरे लालू प्रसाद यादवजी के परिवार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और उसे समुचित मुआवजा या भरपाई भी मिलनी चाहिए।’

BJP नेता ने तेज प्रताप को दी ये सलाह

निखिल आनंद ने तेज प्रताप यादव को सलाह देते हुए पोस्ट में लिखा, ‘अब देखो भाई! अगर अनुष्का यादव से शादी करना चाहते हो तो करो, लेकिन इस लड़की के साथ पुराना वाला घटिया व्यवहार मत दोहराना, जो ऐश्वर्या राय के साथ किया। लेकिन अनुष्का यादव के साथ शादी करने से पहले ऐश्वर्या राय के साथ अपने कानूनी मसले को पूरी तरह से सुलझाकर आरोप-प्रत्यारोप, माफी-मुआवजा जैसे सभी मामले को खत्म कर दो। नहीं तो पहले से ही बदनाम हो, यादव समाज की एक लड़की का जीवन तबाह और बर्बाद करने के बाद अब दूसरी लड़की के साथ लफंगई मत करना। बिहार और भारत के समस्त यादव समाज को भी इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता से संज्ञान व सीख लेना चाहिए ताकि बेटा-बेटी के विवाह में जाति देखिए, लेकिन परिवार के जड़, मूल, विरासत और ज्ञान-संस्कार भी देखिए। अन्यथा कहीं नाम बड़े पर दर्शन छोटे वाली हकीकत का सामना न करना पड़े।’

First published on: May 25, 2025 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें