---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में BJP की पहली सूची पर बवाल, टिकट कटने पर रामसूरत राय के समर्थकों ने किया हंगामा

Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची जारी होते ही पार्टी के भीतर बगावत के सुर तेज हो गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 14, 2025 18:02
Bihar elections, Bihar latest news, Bihar, Ramsurat Rai, Aurai assembly seat, ticket cancelled, NDA first list, uproar, बिहार चुनाव, बिहार ताजा खबर, बिहार, रामसूरत राय, औराई विधानसभा सीट, कटा टिकट, एनडीए पहली लिस्ट, हंगामा
नारेबाजी करते समर्थक

Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची जारी होते ही पार्टी के भीतर बगावत के सुर तेज हो गए हैं. मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट कट जाने के बाद समर्थकों ने पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक समर्थक ‘रामसूरत राय को टिकट दो’ के नारे लगाते हुए पार्टी नेतृत्व से फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.

रामसूरत राय ने सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी

रामसूरत राय ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. ‘उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 48 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी, जो बिहार में सबसे बड़ा अंतर था. अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने औराई में सड़कों, पुलों और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य किए. बावजूद इसके उनका टिकट काटकर अजय निषाद की पत्नी को दिया गया, जो 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ीं और हार गईं. रामसूरत राय ने कहा कि ऐसे अवसरवादी नेताओं को बढ़ावा देना भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक है.

औराई से रामसूरत राय का कटा टिकट

बिहार चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा ने अपनी 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. भाजपा की पहली लिस्ट में पटना शहर की चार सीटों पर इस बार पार्टी के उम्मीदवार बदल दिया है. इन सीटों में पटना साहिब, कुम्हरार, दानापुर और विक्रम शामिल है. इसके अलावा जिन सीटिंग विधायकों का टिकट कटा, उनमें नन्द किशोर यादव का पटना साहिब से, अरुण सिन्हा का कुम्हरार से अमरेंद्र प्रताप सिंह का आरा से, औराई से रामसूरत राय, रीगा से मोतीलाल साह, राजनगर से रामप्रीत पासवान, प्रणव यादव का मुंगेर से और स्वर्ण सिंह का गौरा बौड़म से टिकट कटा है. भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में उतारे हैं. भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 50% से ज़्यादा टिकट दलित, वंचित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं महिला समाज को दिए हैं. समाज के सभी वर्गों को साधते हुए भूमिहार-11, ब्राह्मण-7, राजपूत-15 कायस्थ, मारवाड़ी टिकट भी भाजपा की पहली सूची में है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: महागठबंधन में कहां फंसा है सीटों पर पेंच? RJD के सिंबल बांटने से नाराज कांग्रेस

First published on: Oct 14, 2025 05:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.