---विज्ञापन---

Bihar: शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस को महिलाओं ने घेरा, धक्का-मुक्की करके तस्कर को छुड़ाया

Bihar Women Ruckus After Police Arrest Liquor Smuggler: बिहार के मोतिहारी में शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों और महिलाओं ने घेर लिया। इसके बाद महिलाओं ने धक्का-मुक्की करके पुलिस की हिरासत से तस्कर को भी छुड़ाया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 13, 2025 18:18
Share :
Bihar Women Ruckus After Police Arrest Liquor Smuggler

अरविन्द कुमार

Bihar Women Ruckus After Police Arrest Liquor Smuggler: बिहार के मोतिहारी से शराब बैन की सख्ती को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराब तस्कर को पकड़े जाने पर पुलिस के सामने ग्रामीणों ने पहले तो जमकर हंगामा किया। इसके बाद गांव की महिलाओं ने धक्का-मुक्की करके तस्कर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 30 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

पुलिस के महिलाओं ने की धक्का-मुक्की

यह घटना मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के पजियरवा गांव की है। सूत्रों की सूचना पर बिहार पुलिस की एक टीम मोतिहारी के पजियरवा गांव में शराब की छापेमारी करने गई। लेकिन, जैसे ही पुलिस टीम यहां पहुंची, गांव के लोगों ने उन्हें घेर लिया और जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने जिस शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था, महिलाओं ने धक्का-मुक्की करके उस तस्कर को छुड़वा लिया। पुलिस यहां शराब माफिया संजय पासवान के घर पर छापेमारी करने गई थी।

पुलिस की हिरासत से तस्कर को छुड़ाया

छापेमारी और तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और आरोपी संजय पासवान को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया। हालांकि, पुलिस ने धैर्य रखते हुए हालात को कंट्रोल किया और मौके से 30 लीटर देसी शराब बरामद की। पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना’ वेलेंटाइन डे पर पटना में लगे धमकी भरे बैनर

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ किया कि पुलिस से दुर्व्यवहार करने वाले और कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 13, 2025 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें