बिहार में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश और गरज के साथ बिजली गिर रही थी। लेकिन अब राज्य में मौसम ने करवट ली है। बिहार के कई शहरों में फिर गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। इसी के साथ एक बार फिर से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। कुछ जिलों में तो लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई जिलों में लू चलने की भी चेतावनी दी गई है।
---विज्ञापन---— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 11, 2025
15 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 12 मई, 2025 को राज्य के 15 जिलों में लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। IMD के अनुसार सीवान, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगुसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया जिले में भीषण गर्मी, उमस और लू के चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण, नवादा, शेखपुरा, पूर्णिया, पटना, जहानाबाद, अररिया, किशनगंज, औरंगाबाद, गया और दरभंगा में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें:‘जो 4000 किलोमीटर दूर बैठकर सीजफायर करवाता हो…’, ट्रंप पर भड़के पप्पू यादव
कैसा होगा जिलों का तापमान?
IMD के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और समस्तीपुर जिले में तापमान 40-42 डिग्री के बीच में रहने की उम्मीद है। वहीं, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले में तापमान 38-40 डिग्री के बीच में रहने की संभावना है।