---विज्ञापन---

बिहार

बिहार वोटर लिस्ट रिव्यू में बड़ा खुलासा, 3 देशों के लोगों के पास मिला आधार कार्ड और रेजिडेंस सर्टिफिकेट

Bihar Voter List Review: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रदेश में वोटर लिस्ट रिव्यू चल रहा है। घर-घर जाकर वोटर्स की वेरिफिकेशन की जा रही है। वेरिफिकेशन के दौरान एक चौंकाने वाली जानकारी रिव्यू करने वाले अधिकारियों के हाथ लगी कि बिहार में 3 देशों के लोग रहते हैं और उनके पास भारतीय दस्तावेज हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 13, 2025 12:54
Bihar Voter List Review
बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू पर बड़ा अपडेट (Pic Credit-Social Media X)

Bihar Voter List Review Latest Update: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन चल रहा है और बूथ लेवल के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनकी वेरिफिकेशन कर रहे हैं। इस दौरान पता चला कि बिहार में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग रह रहे हैं। उनके पास भारत का आधार कार्ड, राशन कार्ड और रेजिडेंस सर्टिफिकेट भी है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि एक अगस्त से 30 अगस्त तक इन लोगों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाएगी। अगर कागज सही मिले तो उन्हें वोट देने का अधिकार मिलेगा, अन्यथा 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली फाइनल वोटर लिस्ट में इन लोगों के नाम शामिल नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर क्या है लोगों की राय? देखें News24 की स्पेशल रिपोर्ट

---विज्ञापन---

डेढ़ लाख BLO कर रहे डॉक्यूमेंट की चेकिंग

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, 25 जून से बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट की रिवीजन चल रही है और 12 जुलाई 2025 तक 80.11 प्रतिशत लोग फॉर्म जमा करा चुके हैं। करीब डेढ़ लाख बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को घर-घर जाकर वोटर्स के डॉक्यूमेंट चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 4 लाख से ज्यादा वॉलंटियर्स भी इस काम में योगदान दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं। इससे पहले भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा वोटर लिस्ट रिवीजन किया जा रहा है, जिसका मकसद वोटर लिस्ट को सही करना और इसमें केवल भारतीय नागरिकों को शामिल करना है। चुनाव आयोग का कहना है कि अवैध प्रवासियों, मृत व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए रिव्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:वैध मतदाता बनने के लिए देने ही होंगे डॉक्यूमेंट, SIR पर चल रही अटकलों पर चुनाव आयोग ने दूर किया कंफ्यूजन

---विज्ञापन---

क्या होगी वोटर लिस्ट रिव्यू की प्रक्रिया?

साल 2023 में बिहार की वोटर लिस्ट अपडेट की गई थी। इसमें करीब 2.93 करोड़ नए वोटर्स का नाम शामिल नहीं है और इन नामों को शामिल करने के लिए ही रिव्यू किया जा रहा है। नए वोटर्स को एक फॉर्म भरकर करीब 11 डॉक्यूमेंट में से कोई एक ID प्रूफ के तौर पर जमा कराना होगा। 1987 से 2004 के बीच जन्मे व्यक्तियों को अपने और अपने माता-पिता में से एक का ID प्रूफ देना होगा। 2004 के बाद जन्मे लोगों को माता-पिता दोनों के दस्तावेज देने होंगे। 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म लेंगे। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होगी। दावे और आपत्तियां 1 सितंबर 2025 तक लिए जाएंगे। फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होगी।

First published on: Jul 13, 2025 12:20 PM

संबंधित खबरें