Bihar Violence: बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह तड़के सासाराम शहर में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार विस्फोट की आवाज बिहार के मोची टोला इलाके में सुनी गई। विस्फोट के बाद एहतियात के तौर एसएसबी के जवानों को तैनात कर दिया गया।
विस्फोट के बाद इलाके में जवानों ने फ्लैग मार्च किया है। एसएचओ संतोष कुमार सिंह के अनुसार हमें स्थानीय लोगों से तेज आवाज के बारे में पता चला जब हम मौके पर गए तो यह आवाज एक पटाखे से संबंधित थी। इसके अलावा और कुछ नहीं है।
बता दें कि सासाराम शहर में फिलहाल इंटरनेट बंद है। 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश हैं। नालंदा में भी हिंसा के बाद 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद रहेगा। बिहार शरीफ शहर में स्कूल-कॉलेज भी 4 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश हैं।
और पढ़िए – बिहार में हिंसा के बाद एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल से की बात, पैरा मिलिट्री फोर्स भेजने का फैसला
Bihar | A loud sound was heard in Sasaram in Rohtas district. SHO Santosh Kumar said, "We came to know about a loud sound that was heard by locals, when we went on the spot, we found that sound was related to a firecracker. Apart from that there is nothing else" pic.twitter.com/XrOfB2yeOC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 3, 2023
गृहमंत्री ने ली हालात की जानकारी
इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। अब तक की जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार में अतिरिक्त अर्धसैनिक बल भेजने का फैसला किया है। ताकि हिंसा से निपटने में प्रशासन की मदद की जा सके।
और पढ़िए – Gujarat News: ऊना में दो गुटों में झड़प, पथराव के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
डीजीपी बोले- स्थिति नियंत्रण में है
वहीं उधर बिहार हिंसा मामले में बिहार के डीजीपी आरएस भाटी ने कहा कि वर्तमान में पूरे राज्य में सुरक्षा की व्यवस्था नियंत्रित है। कुल 109 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। किसी भी असामाजिक तत्व को बक्शा नहीं जाएगा। एक व्यक्ति की मृत्यु हुई जिसमें भी गिरफ़्तारी हुई है। इसके अलावा जो लोग बम से ज़ख्मी हुए थे उसकी भी जांच की गई है।