Bihar Chunav 2025 Runnisaidpur Vidhan Sabha Seat: रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट पर RJD और JDU का दबदबा है। इस सीट पर 2020 के चुनाव में JDU के पंकज कुमार मिश्र को जीत मिली थी। इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू जीत की फिर से पूरी कोशिश करेंगी। हालांकि, विपक्षी गठबंधन अगर एक साथ आकर जनता को साधने में कामयाब रहता है, तो नीतीश कुमार के लिए ये चुनाव मुश्किल साबित हो सकता है। पिछले कुछ चुनावों में इस सीट पर किस-किस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज है, इसकी लिस्ट यहां देखिए।
2020 के विधानसभा चुनाव
2020 के विधानसभा चुनाव में रुन्नीसैदपुर में 2,87,363 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव तक इन वोटर्स की संख्या बढ़कर 2,91,217 तक पहुंच गई। 2020 में इस सीट पर JDU के पंकज कुमार मिश्र को जीत मिली थी। उन्हें 73,205 वोट मिले थे, जबकि उनकी विरोधी उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल से मंगिता देवी थीं, जिन्हें 48,576 वोट ही मिल पाए थे। पंकज कुमार मिश्र ने ये सीट 24,629 वोटों के साथ जीती थी। इसके पहले भी दोनों पार्टियों के बीच इस सीट को लेकर कड़ा मुकाबला रहा है, जो इस साल भी मुश्किल होने वाला है।
ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछे 5 सवाल, राहुल गांधी के आरोपों पर भी जवाब की मांग
रुन्नीसैदपुर सीट का चुनावी इतिहास
रुन्नीसैदपुर में कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। हालांकि, यहां पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। शुरुआती सालों में कांग्रेस के उम्मीदवार को इस सीट से 4 बार जीत मिली थी। वहीं, बीते 4 चुनावों में इस सीट पर जेडीयू और राजद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। RJD और JDU दोनों के ही उम्मीदवारों को इस सीट पर 3-3 बार जीत मिल चुकी है। इसके अलावा, एक बार समाजवादी पार्टी (संयुक्त) को भी जीत मिली थी।
बता दें कि इस सीट पर BJP ने एक बार भी जीत हासिल नहीं की है। JDU और BJP के गठबंधन में ही जेडीयू के उम्मीदवार को 2020 में जीत मिली थी। रुन्नीसैदपुर में निर्दलीय प्रत्याशी, जनता पार्टी और जनता दल भी जीत का परचम लहरा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बच्चा राय? तेज प्रताप यादव के खिलाफ AIMIM ने बनाया उम्मीदवार, टॉपर्स घोटाले के हैं आरोपी