Bihar Chunav 2025 Belsand Vidhan Sabha Seat: बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित बेलसंड विधानसभा क्षेत्र है, जिसका उत्तर बिहार की राजनीति में अहम मुकाम रहा है। यहां की चुनावी लड़ाइयां अक्सर जातीय समीकरण, गठबंधन और पार्टी नेता पर निर्भर करती आई हैं। पिछले कुछ सालों में ये सीट JDU, RJD, LJP और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलती रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत दर्ज की थी। जानिए कौन से साल में किस पार्टी के उम्मीदवार ने इस सीट पर जीत दर्ज की है।
विधानसभा चुनाव 2020 में कौन जीता?
2020 के चुनाव में बेलसंड सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार संजय कुमार गुप्ता को जीत मिली थी। उन्होंने ये जीत 49,682 वोटों के साथ ली थी। उनका मुकाबला जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार सुनीता सिंह चौहान के साथ था, जिन्हें 35,997 वोट मिले थे। संजय कुमार गुप्ता ने 13,685 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में तीसरे उम्मीदवार लोक समता पार्टी (बीएलएसपी) से ठाकुर धर्मेंद्र सिंह थे, जिन्हें 18,999 वोट मिले थे। इस सीट पर फिर से दो पार्टियों के बीच मुकाबला तेज होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बच्चा राय? तेज प्रताप यादव के खिलाफ AIMIM ने बनाया उम्मीदवार, टॉपर्स घोटाले के हैं आरोपी
बेलसंड सीट का चुनावी रण
बेलसंड सीट पर सत्ता बदलती रही है, लेकिन इस पर कई-कई बार एक ही नेताओं ने राज किया है। इस सीट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह थे, जिन्होंने कुल 4 बार यहां से चुनावी मुकाबला जीता। उनको तीन चुनावों में 1977 से 1985 के बीच जीत मिली थी। इसके बाद 1996 में उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता, जिसके बाद उपचुनाव कराया गया।
जिन नेताओं ने लगातार सीट पर जीत हासिल की है, उनमें प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के नेता रामानंद सिंह भी थे। उनको कुल 3 बार जीत मिली थी। इसके अलावा, लोजपा और बाद में JDU से सुनीता सिंह चौहान ने भी 3 बार बेलसंड सीट पर चुनाव जीता था।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले भिड़े सांसद-विधायक, बेगूसराय में अस्पताल भूमिपूजन का श्रेय लेने की मची होड़