---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Chunav 2025, Bathnaha (SC) Vidhan Sabha Seat, बथनाहा: इस सीट पर BJP ने बनाई मजबूत पकड़, 2025 में फिर होगी कांटे की टक्कर

Bathnaha (SC) Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बथनाहा (SC) बिहार का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है, जो सीतामढ़ी जिले में है। 2020 के विधानसभा चुनाव में बथनाहा सीट भारतीय जनता पार्टी ने हासिल की थी।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Oct 8, 2025 20:32
Bathnaha
Photo Credit- News24GFX

Bihar Chunav 2025 Bathnaha (SC) Vidhan Sabha Seat: बथनाहा (SC) एक आरक्षित सीट है। इस सीट पर समय-समय पर राजनीतिक पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। यहां पर कांग्रेस और BJP के साथ-साथ जिन पार्टियों ने जीत हासिल की है उनमें जनता दल और LJP का नाम भी शामिल है। बथनाहा सीट पर जाति, विकास के काम, नेताओं की व्यक्तिगत छवि और गठबंधन राजनीति के प्रभाव से चुनाव के नतीजे भी प्रभावित होते रहे हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर एक बार फिर से कड़ा मुकाबला होने वाला है।

2020 विधानसभा चुनाव में BJP को बढ़त

2020 के विधानसभा चुनाव में बथनाहा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार को जीत मिली थी। उन्हें जनता के 92,648 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर संजय राम (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) थे, जिन्हें 45,830 वोट मिले थे। इसके अलावा, चुनावी मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की उम्मीदवार चंद्रिका पासवान भी थीं, जिन्हें केवल 15,322 वोट ही मिल पाए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछे 5 सवाल, राहुल गांधी के आरोपों पर भी जवाब की मांग

इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 307,230 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। इन वोटर्स में 46,484 अनुसूचित जाति (15.13 फीसदी) और 42,704 मुस्लिम (13.90 फीसदी) वोटर्स दर्ज थे।

---विज्ञापन---

अलग-अलग पार्टियों को मिली जीत

बथनाहा सीट पर राजनीति काफी दिलचस्प रही है। यहां पर जनता ने अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों को मौका दिया है। साल 1967 के पहले चुनाव के नतीजों को देखें तो उस समय संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी को जीत मिली थी। वहीं, 1969 से 1985 तक कांग्रेस को लगातार 5 बार जीत मिली थी।

इसके अलावा, जनता दल को भी 1990 और 1995 में जीत मिली। RJD ने साल 2000 में इस सीट पर कब्जा जमाया। 2005 के फरवरी और अक्टूबर दोनों चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की झोली में ये सीट आई थी।

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले भिड़े सांसद-विधायक, बेगूसराय में अस्पताल भूमिपूजन का श्रेय लेने की मची होड़

First published on: Oct 08, 2025 08:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.