---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Chunav 2025, Babubarhi Vidhan Sabha Seat: बाबूबरही सीट पर फिर दिखेगा JDU और RJD का संघर्ष?

Babubarhi Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार के मधुबनी जिले में बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में बाबूबरही और लदनियां प्रखंडों के साथ खजौली प्रखंड की 7 ग्राम पंचायतें आती हैं। यहां पर अब तक 12 विधानसभा चुनाव पूरे हुए हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Oct 8, 2025 20:52
Babubarhi
Photo Credit-News24GFX

Bihar Chunav 2025 Babubarhi Vidhan Sabha Seat: बाबूबरही विधानसभा सीट पर JDU, कांग्रेस और RJD के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। यहां के नतीजे कई बार चौंकाने वाले निकले हैं। इस सीट पर जातीय समीकरण और उम्मीदवारों के चेहरे राजनीति को लगातार प्रभावित करते रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU की मीना कुमारी को जीत मिली थी। जेडीयू ने पिछले कुछ सालों में इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई है। 2025 के चुनाव में इस सीट पर तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे

साल 2020 के चुनाव में बाबूबरही विधानसभा सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार ने जीती थी। उस समय JDU की मीना कुमारी को 77,367 वोट मिले थे। वहीं, उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से उमाकांत यादव चुनाव लड़ रहे थे। उमाकांत को 65,879 वोट मिले थे, जो मीना कुमारी से कुल 11,488 वोटों से हार गए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछे 5 सवाल, राहुल गांधी के आरोपों पर भी जवाब की मांग

चुनावी मैदान में तीसरे उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (बीएलएसपी) से महेंद्र प्रसाद सिंह थे, जिन्हें केवल 11,759 वोट ही मिल पाए थे। इस क्षेत्र में रजिस्टर्ड वोटर्स की बात की जाए, तो 2020 विधानसभा चुनाव तक इनकी संख्या 3,14,309 थी।

---विज्ञापन---

JDU बनाम RJD का मुकाबला

JDU को इस सीट पर पिछले कुछ सालों में बढ़त मिली है। पार्टी को 2015 और 2020 दोनों विधानसभा चुनावों में जीत मिली, जिसके बाद उनकी इस सीट पर पकड़ मजबूत हुई है। JDU को यहां से 3 बार जीत मिली है, जबकि RJD को 4 बार जीत हासिल हुई है। इसके अलावा, कांग्रेस ने भी 2 बार जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले भिड़े सांसद-विधायक, बेगूसराय में अस्पताल भूमिपूजन का श्रेय लेने की मची होड़

First published on: Oct 08, 2025 08:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.