---विज्ञापन---

Bihar के SI की मौत, हादसा या कुछ और? अंकित कुमार दास के निधन से हड़कंप

Bihar SI Ankit Kumar Das Died: बिहार के बेतिया में एक थानाध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। माटियरिया के SI अंकित कुमार दास की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 15, 2024 13:11
Share :
SI Ankit Kumar Das

Bihar SI Ankit Kumar Das Died: बिहार के बेतिया से एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। माटियरिया के थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की अचानक मौत हो गई। अंकित 2018 बैच के SI थे और माटियरिया में यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। अंकित की मौत से सभी को गहरा सदमा लगा है। उनकी मौत काफी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शुरुआती जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

खबरों की मानें तो बीती रात अचानक से अंकित कुमार दास की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में अंकित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने अंकित के शव को GMCH पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Atul Subhash Case में पुलिस ने लिया एक्शन, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

मटियरिया में हुई थी पहली पोस्टिंग 

बता दें कि अंकित 2018 बैच के SI ऑफिसर थे। JSI के पद पर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बेतिया में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। माटियरिया में उन्होंने थानाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। अंकित की शादी महज 3 साल पहले हुई थी। उनके एक छोटा बेटा और बेटी हैं। अंकित की मौत के बाद से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

पत्नी ने लगाए जातिवाद के आरोप

अंकित कुमार दास की पत्नी पूजा सक्सेना का कहना है कि प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मेरे पति को परेशान करते थे। उनसे कहा जाता था कि छोटी जाति का शख्स थानाध्यक्ष कैसे बन गया? कई पुलिसकर्मी उन्हें सलामी नहीं देते थे। पूजा ने नरकटियागंज के DSP समेत कई पुलिसकर्मियों पर जातिवाद का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- 46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? लोगों ने सुनाई भस्म शंकर मंदिर की आंखों देखी कहानी

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 15, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें