---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Chunav 2025: चुनाव ड्यूटी दे रहे पीठासीन अधिकारी की मौत, नवादा-अररिया में BJP-कांग्रेस समर्थक भिड़े

Bihar Second Phase Voting: बिहार में दूसरे चरण के मतदान में ड्यूटी दे रहे पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई है. अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर, नवादा और अररिया में BJP और कांग्रेस के समर्थक भी आपस में भिड़ गए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 11, 2025 13:41
Bihar Second Phase Voting
बिहार में 20 जिलों में 122 सीटों पर विधानसभा चुनाव मतदान हो रहे हैं.

Bihar Second Phase Voting: बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान अरवल में पोलिंग बूथ के पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गई है. कल्याणपुर विद्यायल में शिक्षक अरविंद कुमार अरवल विधानसभा क्षेत्र में मनेही बिगहा गांव में पोलिंग बूथ नंबर 189 पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त थे. ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही अरविंद को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अरविंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, ताकि उनकी मौत होने का कारण पता चल सके.

पप्पू यादव-जीतनराम मांझी और… बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में दांव पर लगी है 4 दिग्गजों की साख

---विज्ञापन---

अररिया में BJP और कांग्रेस समर्थक भिड़े

दूसरी ओर, अररिया के फारबिसगंज में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के बाहर BJP और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए। फारबिसगंज कॉलेज में बने पोलिंग बूथ नंबर 198 के बाहर BJP प्रत्याशी विद्यासागर केसरी और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास के बीच बहस हुई. देखते ही देखते दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए. कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी पर पार्टी लोगो के स्टिकर का BJP प्रत्याशी ने विरोध किया. कांग्रेस कैंडिडेट ने BJP प्रत्याशी की गाड़ी सीज करने को कहा.

इस बीच BJP प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस के वर्करों और वोटरों को मारो, यह सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और BJP के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. हंगामा और मारपीट देखकर पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया. भिड़ रहे लोगों को अलग करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया गया. करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह हालातों पर काबू पाया. वहीं मामले पर SDO रंजीत कुमार रंजन ने कहा है कि अब शांति है, लाठीचार्ज नहीं किया गया.

---विज्ञापन---

कैसे होती है स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा? जहां वोटिंग के बाद रखी जाती है EVM, इस तरह की जाती है मिनट-टू-मिनट मॉनिटरिंग

नवादा में BJP प्रत्याशी और ग्रामीणों में झड़प

वहीं नवादा जिले की हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के बगोदर गांव में BJP प्रत्याशी अनिल सिंह, कांग्रेस नेता जीतू सिंह और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, जिसके चलते गांव में अफरा-तफरी भी मच गई थी. हिसुआ विधानसभा सीट पर BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. मतदान को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी मिलते ही अनिल सिंह गांव पहुंचे. उन्हें गांव में देखकर कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू सिंह विरोध करने लगे. पुलिस ने मौके पर आकर दोनों पक्षों को शांत कराया.

First published on: Nov 11, 2025 01:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.