Bihar News: बिहार में ट्रैफिक की समस्या में जल्द ही सुधार होने वाला है। बिहार में सड़क निर्माण विभाग ने प्रमुख जिला सड़कों (MDR) को चौड़ा करने की योजना बनाई है। जो सड़के कई जिलों और इलाकों को जोड़ने का काम करती हैं, वह मुख्य रूप से सिंगल-लेन हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। इसी समस्या को सुलझाने के लिए सरकार ने इन सड़कों का चौड़ीकरण करने फैसला किया है। जानिए कब तक इसका काम खत्म होगा?
सिंगल-लेन पर होगा काम
बिहार में पथ निर्माण विभाग के अंदर कुल 16,181 किलोमीटर एमडीआर आता है। जिसमें से अभी भी लगभग 5,391 किलोमीटर सिंगल-लेन रोड है। इसकी वजह से पूरे राज्य में ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आती है। इसी को देखते हुए सरकार ने इन सड़कों को चौड़ा करने का फैसला किया है, जिससे भीड़भाड़ को कम किया जा सकता है। 1,848 किलोमीटर एमडीआर को चौड़ा करने का काम वित्तीय वर्ष 2023-24 में शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर लगवाया CM नीतीश के बेटे का पोस्टर…मचा सियासी बवाल
अभी चालू वर्ष 2024-25 में विभाग ने 142.92 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया है। इससे सिंगल-लेन चौड़ी हो जाएगी, जिससे गाड़ियों को आने जाने में रुकावटे कम आएंगी। नवीनीकरण के बाद इन सड़कों की चौड़ाई कम से कम 5.5 मीटर तक पहुंच जाएगी।
कब तक होगा काम पूरा?
इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद भी अभी जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं होगी, क्योंकि सिंगल लेन में से अभी भी करीब 3,000 किलोमीटर एमडीआर का चौड़ीकरण होना बाकी रह जाएगा। यह सड़कें जिला और ब्लॉक मुख्यालयों को जोड़ती हैं, लेकिन सिंगल-लेन की वजह से जाम की समस्या रहती है। इन बची हुई सड़कों को चौड़ा करने के लिए सरकार ने आने वाले 3 से 4 साल का लक्ष्य रखा है। यानी आने वाले सालों में बिहार में जाम की समस्या का काफी हद तक निवारण कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News : बिहार में 10वीं के छात्र को मारी गोली, शराब की मुखबरी पर हुई वारदात