---विज्ञापन---

बिहार

Bihar News: बिहार में जाम का काम तमाम कर देगा ये प्लान, स्मूथ चलेगा ट्रैफिक

Bihar News: देश में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार में भी जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने प्लान बनाया है

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 13, 2025 13:49
Bihar road widening construction

Bihar News: बिहार में ट्रैफिक की समस्या में जल्द ही सुधार होने वाला है। बिहार में सड़क निर्माण विभाग ने प्रमुख जिला सड़कों (MDR) को चौड़ा करने की योजना बनाई है। जो सड़के कई जिलों और इलाकों को जोड़ने का काम करती हैं, वह मुख्य रूप से सिंगल-लेन हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। इसी समस्या को सुलझाने के लिए सरकार ने इन सड़कों का चौड़ीकरण करने फैसला किया है। जानिए कब तक इसका काम खत्म होगा?

सिंगल-लेन पर होगा काम

बिहार में पथ निर्माण विभाग के अंदर कुल 16,181 किलोमीटर एमडीआर आता है। जिसमें से अभी भी लगभग 5,391 किलोमीटर सिंगल-लेन रोड है। इसकी वजह से पूरे राज्य में ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आती है। इसी को देखते हुए सरकार ने इन सड़कों को चौड़ा करने का फैसला किया है, जिससे भीड़भाड़ को कम किया जा सकता है। 1,848 किलोमीटर एमडीआर को चौड़ा करने का काम वित्तीय वर्ष 2023-24 में शुरू हुआ था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर लगवाया CM नीतीश के बेटे का पोस्टर…मचा सियासी बवाल

अभी चालू वर्ष 2024-25 में विभाग ने 142.92 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया है। इससे सिंगल-लेन चौड़ी हो जाएगी, जिससे गाड़ियों को आने जाने में रुकावटे कम आएंगी। नवीनीकरण के बाद इन सड़कों की चौड़ाई कम से कम 5.5 मीटर तक पहुंच जाएगी।

---विज्ञापन---

कब तक होगा काम पूरा?

इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद भी अभी जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं होगी, क्योंकि सिंगल लेन में से अभी भी करीब 3,000 किलोमीटर एमडीआर का चौड़ीकरण होना बाकी रह जाएगा। यह सड़कें जिला और ब्लॉक मुख्यालयों को जोड़ती हैं, लेकिन सिंगल-लेन की वजह से जाम की समस्या रहती है। इन बची हुई सड़कों को चौड़ा करने के लिए सरकार ने आने वाले 3 से 4 साल का लक्ष्य रखा है। यानी आने वाले सालों में बिहार में जाम की समस्या का काफी हद तक निवारण कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News : बिहार में 10वीं के छात्र को मारी गोली, शराब की मुखबरी पर हुई वारदात

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 13, 2025 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें