---विज्ञापन---

बिहार

बिहार लोक सेवा आयोग के 1298 पद के लिए 5 लाख आवेदन, जानें 71th BPSC परीक्षा से जुड़ी डिटेल

BPSC press conference highlights: बिहार लोक सेवा आयोग के 1298 पदों के लिए करीब 470528 आवेदन आए हैं। आयोग की आज हुई प्रेस वार्ता में लिखित परीक्षा की तारीख, समय, एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 4, 2025 18:38
BPSC exam PC

BPSC press conference highlights: बिहार लोक सेवा आयोग के 1298 पदों के लिए लिखित परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी। बिहार के 37 जिलों में होने वाली इस परीक्षा के लिए 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 71th BPSC Exam की जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता में बिहार लोक सेवा आयोग के एग्जाम कंट्रोलर राजेश कुमार, संयुक्त सचिव कुंदन कुमार और सचिव सत्यप्रकाश शर्मा मौजूद थे। प्रेस वार्ता में सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 1298 पदों के लिए करीब 470528 आवेदन आए हैं। 13 सितंबर की परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक परीक्षा चलेगी। एडमिट कार्ड 7 दिन पहले डाउनलोड होगा।

यह भी पढ़ें: कौन थे IAS डॉ. श्रीकांत जिचकर? जिनके पास IPS, MBBS और MD समेत 20 डिग्रियां

---विज्ञापन---

48 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का चलेगा पता

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को नकल विहीन रखने के लिए भी कड़े कदम उठाए गए हैं। प्रेस वार्ता में सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 13 सितंबर की परीक्षा से 48 घंटे पहले सभी आवेदकों को परीक्षा केंद्र का नाम पता चलेगा। परीक्षा केंद्रों का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। दिव्यांग कैंडिडेट को होम डिस्ट्रिक्ट में पेपर देना पड़े, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। 12 बजे परीक्षा का समय है, सिक्योरिटी रीजन से 11:00 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

इसके बाद किसी छात्र की एंट्री नहीं होने देंगे। सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह आधा घंटा एक घंटा का समय लेकर चलें ताकि समय पर वह पहुंच पाएं।

परीक्षा के बाद की अहम बातें जान लें

प्रेस वार्ता में संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में पिछले परीक्षा में काफी रिट फाइल किए गए थे। इस बार परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे तक अगर किसी प्रकार की कोई बात है तो सबूत के साथ एफिडेविट बनाकर दिया जा सकता है। उसके बाद त्वरित उस पर कार्रवाई होगी, 72 घंटे में इसपर जांच होगी। छात्र अगर एफिडेविट के साथ जानकारी देंगे तो उस पर जांच कराई जाएगी। यह नई व्यवस्था इस बार से लागू है।

First published on: Sep 04, 2025 06:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.