BPSC press conference highlights: बिहार लोक सेवा आयोग के 1298 पदों के लिए लिखित परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी। बिहार के 37 जिलों में होने वाली इस परीक्षा के लिए 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 71th BPSC Exam की जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता में बिहार लोक सेवा आयोग के एग्जाम कंट्रोलर राजेश कुमार, संयुक्त सचिव कुंदन कुमार और सचिव सत्यप्रकाश शर्मा मौजूद थे। प्रेस वार्ता में सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 1298 पदों के लिए करीब 470528 आवेदन आए हैं। 13 सितंबर की परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक परीक्षा चलेगी। एडमिट कार्ड 7 दिन पहले डाउनलोड होगा।
यह भी पढ़ें: कौन थे IAS डॉ. श्रीकांत जिचकर? जिनके पास IPS, MBBS और MD समेत 20 डिग्रियां
#WATCH | Patna | BPSC Examination Controller Rajesh Kumar Singh says, "This examination is being held on 13 September. We are almost prepared. Jammers will be installed in all examination centres. A CCTV camera will also be installed, and attendance and verification will be done… pic.twitter.com/jbumZoNeHh
— ANI (@ANI) September 4, 2025
48 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का चलेगा पता
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को नकल विहीन रखने के लिए भी कड़े कदम उठाए गए हैं। प्रेस वार्ता में सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 13 सितंबर की परीक्षा से 48 घंटे पहले सभी आवेदकों को परीक्षा केंद्र का नाम पता चलेगा। परीक्षा केंद्रों का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। दिव्यांग कैंडिडेट को होम डिस्ट्रिक्ट में पेपर देना पड़े, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। 12 बजे परीक्षा का समय है, सिक्योरिटी रीजन से 11:00 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आवश्यक सूचना।#BPSC #BPSC71st #BPSC71stCCE #BPSCExam #BPSCUpdate #BPSCNotice #ImportantNotice pic.twitter.com/h9IY7NMt0p
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) September 1, 2025
इसके बाद किसी छात्र की एंट्री नहीं होने देंगे। सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह आधा घंटा एक घंटा का समय लेकर चलें ताकि समय पर वह पहुंच पाएं।
परीक्षा के बाद की अहम बातें जान लें
प्रेस वार्ता में संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में पिछले परीक्षा में काफी रिट फाइल किए गए थे। इस बार परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे तक अगर किसी प्रकार की कोई बात है तो सबूत के साथ एफिडेविट बनाकर दिया जा सकता है। उसके बाद त्वरित उस पर कार्रवाई होगी, 72 घंटे में इसपर जांच होगी। छात्र अगर एफिडेविट के साथ जानकारी देंगे तो उस पर जांच कराई जाएगी। यह नई व्यवस्था इस बार से लागू है।
#WATCH | Patna, Bihar: BPSC Secretary Satya Prakash Sharma says, "… It has been confirmed that the exam will be held on 13 September. The time will be from 12 noon to 2 pm… I wish the candidates the best… I hope the 71st exam will be held peacefully." pic.twitter.com/1URhQ9aSKh
— ANI (@ANI) September 4, 2025