---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में किन लोगों को डरने की जरूरत नहीं? वोटर लिस्ट मामले पर मंत्री नित्यानंद राय का बयान

Bihar Politics: बिहार में इन दिनों वोटर लिस्ट से नाम कटने का मामला चर्चा में है। इसके लिए वोटर लिस्ट की रिचेकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस मामले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने लोगों को न डरने की सलाह दी है। पढ़िए सौरव किमार की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 15, 2025 14:05
Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार चुनाव में नेताओं का वार-पलटवार शुरू हो गया है। राज्य में अभी आधार कार्ड और वोटर लिस्ट का मामला चल रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट की रिचेकिंग में सब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। इसमें कुछ लोग हैं, जिन्हें चिंता करने की जरूरत है। इसके अलावा, उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर कहा कि ‘चित्रकूट अपराध की घटना हो रही है वह निंदनीय है, लेकिन लालू प्रसाद यादव के जमाने में मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों का जमावड़ा होता था।’

‘अपराधियों के लिए बनाए जाते थे गेस्ट रूम’

नित्यानंद राय ने अपराध पर कहा कि ‘मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों के लिए गेस्ट रूम बनाए जाते थे। मंत्रियों के यहां अपराधी रहते थे, मंत्रियों के यहां अपराधियों के लिए गेस्ट रूम होता था। आज वह जमाना नहीं है, आज अगर घटना हो रही है तो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है और उनको सजा दिलाई जा रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘इसलिए लाल यादव के राज्य को जंगल राज कहा गया था।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘1 करोड़ नौकरियां देने की घोषणा से विदाई नहीं टलेगी’, तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला

सही आदमी को नहीं होना चाहिए डर

वोटर लिस्ट पुन निरीक्षण पर महागठबंधन ने आपत्ति जताई। इस पर उन्होंने कहा कि ‘उन्हें किस बात का डर है? हमें बताएं कि चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का पूर्ण निरीक्षण करवाता है।’ उन्होंने कहा कि ‘डर सही आदमी को नहीं होना चाहिए। वैसे लोगों को डर हो रहा है जो लोग गलत तरीके से घुसे हुए हैं। अवैध हैं, फर्जी तरीके से कागजात बनाकर उन्होंने अपना नाम शामिल कर लिया है, ऐसे लोगों को डर हो रहा है। जो सही लोग हैं, उनको डरने की कोई जरूरत नहीं है।’

---विज्ञापन---

इसके अलावा, नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘राहुल जी को पुराने दिन याद करने चाहिए और आज का दिन देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बिहार में 35 लाख से अधिक मतदाता हो जाएंगे बाहर, SIR को लेकर आया बड़ा अपडेट

First published on: Jul 15, 2025 02:05 PM

संबंधित खबरें