Bihar Political Crisis : बिहार में दो साल के बाद एक बार फिर उटलफेर होने के आसार हैं। इस बार भी सीएम नीतीश कुमार कोई बड़ा खेल कर सकते हैं। लालू यादव की पार्टी आरजेडी से नाराज चल रहे मुख्यमंत्री फिर पाला बदल सकते हैं। जेडीयू और आरजेडी के बीच दूसरी बार दूरियां नजर आई हैं।
राजभवन में शुक्रवार को सरकारी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, लेकिन तेजस्वी यादव की कुर्सी खाली रही है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के मंत्रियों ने दूरी बनाई। आरजेडी के सिर्फ एक मंत्री आलोक मेहता ही राजभवन पहुंचे, लेकिन वे भी तुरंत निकल गए। इसके बाद तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची हटाकर अशोक चौधरी को बैठाया गया। कांग्रेस की ओर से कोई भी नेता इस कार्यक्रम में नहीं आया।
दोनों पार्टियों में ऐसी ही दूरी गुरुवार को भी नजर आई थी। बिहार की कैबिनेट बैठक सिर्फ 20 मिनट तक चली थी, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई थी। जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजभवन के आधिकारिक कार्यक्रम में क्यों नहीं आए तो मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे पूछें जो नहीं आए।
यह भी पढ़ें : बिहार में टूट सकती है लालू-नीतीश की जोड़ी
#WATCH | When asked why Deputy CM Tejashwi Yadav did not come for the official event at Raj Bhavan, Bihar CM Nitish Kumar says, "Ask those who did not come." https://t.co/A0fGEvUIxU pic.twitter.com/KN322Hnz24
— ANI (@ANI) January 26, 2024
#WATCH | On the political situation in Bihar, RJD MP Manoj Jha says, "I am confident that the CM (Nitish Kumar) will refute this doubt which exists currently, and Bihar will continue to be part of productive politics." pic.twitter.com/UrMKvwgkPZ
— ANI (@ANI) January 26, 2024
राजभवन न आना मतलब कुछ तो बात है : मांझी
इसे लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह परंपरा रही है कि गणतंत्र दिवस के दिन राजभवन में कार्यक्रम होता है, लेकिन उसमें नहीं आना यह दर्शाता है कि कुछ बात है, जो दूरी दिख रही है। मुझे शुरू से ही पता था कि गठबंधन राजद-जदयू ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा।
#WATCH | Patna: On Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav's absence at an official event in Raj Bhavan, Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi says, "I was aware since starting that the alliance (RJD-JD (U)) will fall apart like a deck of cards…" pic.twitter.com/526aSa6ZhG
— ANI (@ANI) January 26, 2024
आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार से की ये अपील
बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन में बने संशय को दूर करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि आम जनता को बहुत कन्फ्यूजन हो रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार को आज शाम तक सभी संशय को क्लियर कर देना चाहिए।
#WATCH | On the political situation in Bihar, RJD MP Manoj Jha says, "I request the CM (Nitish Kumar) to resolve this confusion…RJD has never done such a 'khela'…" pic.twitter.com/2h3beDiK4s
— ANI (@ANI) January 26, 2024
पार्ट टू पर चल रहा काम : जेडीयू
वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी के बयान पर कहा कि वे भाजपा के बड़े नेता हैं। नीतीश कुमार उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं। इस वक्त पार्ट टू पर काम चल रहा है। आगे क्या होगा, इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की राजनीतिक हलचल पर जवाब देने से कतराते रहे। जब उनसे बिहार के बारे में सवाल पूछा गया तो वे अयोध्या, काशी और मथुरा की बात लगे।