Bihar Political Crisis : बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। नीतीश कुमार और लालू यादव की दोस्ती अब टूटती नजर आ रही है। बिहार कैबिनेट की बैठक हो या कोई सरकारी कार्यक्रम, जेडीयू और आरजेडी के बीच दूरियां दिख रही हैं। इस बीच नीतीश कुमार की बीजेपी नेताओं के साथ नजदीकी बढ़ रही हैं। राजभवन में हुए सरकारी कार्यक्रम में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।
गणतंत्र दिवस को लेकर राजभवन में शुक्रवार को एक सरकारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम नीतीश कुमार ने इस प्रोग्राम में शिरकत की, लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के नेता और मंत्री नहीं आए। साथ ही कांग्रेस के नेता भी नहीं शामिल हुए। इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar Political Crisis: राजभवन क्यों नहीं गए तेजस्वी यादव? सामने आई बड़ी वजह
#Bihar में क्या हाल! #NitishKumar #Nitish pic.twitter.com/RCwp9Crkxc
---विज्ञापन---— Pushpendra Sharma (@kannupushpendra) January 26, 2024
जेडीयू-बीजेपी के बीच बढ़ी नजदीकी
राजभवन के कार्यक्रम में नीतीश कुमार के बगल तेजस्वी यादव की कुर्सी लगी थी, लेकिन वे नहीं आए। तेजस्वी यादव की पर्ची हटाकर अशोक चौधरी कुर्सी पर बैठ गए। अब स्थिति यह बनी कि बीच में अशोक चौधरी और उनके दाएं-बाएं पर सीएम नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बैठे थे। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच खूब गुप्तगू हुई।
राजभवन में हंसी-मजाक करते नजर आए सीएम नीतीश और बीजेपी नेता
विजय सिन्हा जो कभी नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते थे, लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद उनके बोल बदल गए हैं। कार्यक्रम में पहले तीनों नेता शांत बैठे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें लगा कि कैमरा नहीं है तो उन्होंने आपस में बातचीत शुरू कर दी। विजय सिन्हा ने अशोक चौधरी से कहा कि हम नीतीश से कुछ बात करना चाहते हैं। जब तक नीतीश कुमार कुछ समझ पाते तो फिर अशोक चौधरी ने विजय सिन्हा द्वारा कही बात को सीएम को बताया। इस वीडियो में देख सकते हैं कि तीनों नेता कैसे एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।