जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में स्थिति काफी संवेदनशील हो गई है। ऐसे में देश की परिस्थितियों को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान के ISI की गतिविधियों को देखते हुए बिहार पुलिस को नेपाल से लगने वाले बॉर्डर पर खास निगरानी रखने और कड़ी चौकसी का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही बिहार से लगने वाली इंटरनेशनल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
जिलों के एसपी को भेजा अलर्ट
दरअसल, बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट भेजा है। इसके तहत पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर मौजूद हमले से जुड़े वीडियो और कमेंट पर खास नजर रखने को कहा गया है। बताया गया कि इसके जरिए आतंकी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे आतंकी संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीतिक और धार्मिक व्यक्तियों को निशाना बना सकते हैं।
🚨 अलर्ट: बिहार में रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सख्त।
✅ आतंकी हमले की आशंका पर पुलिस मुख्यालय सतर्क।#Bihar pic.twitter.com/WuxKTQR2j5
---विज्ञापन---— BPSC Network (@BPSC_Network) May 6, 2025
इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खास निगरानी रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों, औद्योगिक इकाइयों और रेलवे की सुरक्षा को लेकर स्पेशल अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: उज्जैन में तेंदुए की खालें और हाथीदांत के साथ पकड़े गए 2 लोग; जानें पूरा मामला
इन जगहों पर बढ़ेगी सुरक्षा
साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का निर्देश देते हुए पटना के हनुमान मंदिर, गया के महाबोधि मंदिर, पटना जंक्शन, बरौनी पाइपलाइन, गया एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट, एनटीपीसी बाढ़, दरभंगा एयरपोर्ट, गुरु गोविंद साहब गुरुद्वारा, बरौनी रिफाइनरी, इंडियन ऑयल टर्मिनल सिपारा की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। इसके साथ ही पटना में सभी बड़े होटलों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है।