बिहार की राजधानी पटना के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में 2 मासूम बच्चों की मौत के बाद से मामला गरमाया हुआ है। सोमवार देर शाम घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा। पटना के अटल पथ पर हंगामा कर रहे लोगों ने वहां से गुजर रहे एक VVIP काफिले पर हमला कर दिया। इसके बाद लोगों ने वहां खड़ी कुछ गाड़ियों में आग लगा दी।
लोगों को ऐसा करते देख पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि पुलिस के एक्शन के बाद हंगामा कर रहे लोग पीछे हटे। इस घटना के बाद तनाव चरम पर है और स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल और अन्य सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। खुद पटना के कप्तान व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 15 अगस्त को इंद्रपुरी रोड नंबर में 2 मासूमों के शव मिले थे। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शवों का जलाया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का दावा किया था, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए घटना की सही से जांच नहीं कर रही है। पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। सोमवार को परिजनों और स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया।
पथराव के जवाब में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सड़क पर हंगामा काट रहे लोगों से सड़क पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस हंगामे के बाद अटल पथ पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस घटना के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
भाजपा नेता के काफिले पर हमला
सड़क पर बवाल काट रहे लोगों ने वहां से गुजर रहे कई राहगीरों के साथ भी मारपीट की। इस दौरान वहां एक भाजपा से जुड़े VVIP नेता का काफिला गुजरा तो हंगामा कर रहे लोगों ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया। काफिले के साथ एस्कॉर्ट में चल रहे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भाजपा नेता के काफिले को बचाकर वहां से निकाला। बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस की सख्ती के बाद अटल पथ पर माहौल शांत है।
पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने का कहना है कि पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।