---विज्ञापन---

6 साल बाद घर लौटा पति, मृत मानकर पत्नी ने रचा ली थी दूसरी शादी

Bihar News: अररिया से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लापता युवक 6 साल बाद अपने घर लौटा है। लेकिन पत्नी ने इस बीच दूसरी शादी रचा ली।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 24, 2023 22:58
Share :
Bihar, Araria News

Bihar News (अरुण कुमार): अररिया जिले में चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां 6 साल के बाद लापता युवक को गुजरात से ढूंढ निकाला गया है। हालांकि, इस दौरान उसकी पत्नी ने पति को मृत मानकर दूसरी शादी भी कर ली। मामला फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के भजनपुर गांव की घटना है।

गुम हो गया पति तो पत्नी ने रचा ली दूसरी शादी

दरअसल, एक हादसे में मानसिक संतुलन बिगड़ने के बाद 45 वर्षीय सज्जाद अंसारी लापता हो गया था। तीन बच्चों के पिता सज्जाद को ढूंढने के लिए परिवार वालों ने काफी प्रयास किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद थक हार कर पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली।

---विज्ञापन---

News 24 whatsapp channel

पत्नी ने तो अपनी लाइफ को आगे बढ़ाते हुए दूसरी शादी तो रचा ली लेकिन कहते हैं न की मां तो मां होती है। लापता युवक की मां ने अपने बेटे को ढूंढ़ने के लिए लगातार तलाश जारी रखी। भगवान ने भी मां की ममता को सुना और बेटे को घर भेज दिया।

---विज्ञापन---

 

कांग्रेस नेता की मदद से युवक को ढूंढा गया

मां ने बीते दिनों कांग्रेस नेता सह अररिया नगर परिषद वार्ड संख्या 25 के पार्षद आबिद हुसैन अंसारी को अपनी आप बीती सुनाया। जिसके बाद पार्षद आबिद हुसैन ने सज्जाद को ढूंढने का प्रयास करना प्रारंभ किया। मिली जानकारी के मुताबिक आबिद हुसैन अंसारी के प्रयास और गुजरात की संस्था अपना घर आश्रम उमता  गुजरात के सदस्यों के प्रयास से सज्जाद को ढूंढ निकाला गया।

ये भी पढ़ेंः चोरी के शक में गांववाले डंडे मारते रहे, महिला चीखती रहीं बंधक बनाकर मारपीट की वायरल हुई तस्वीर

युवक के घर लौटने से परिवार वालों में खुशियों का लहर

जैसी युवक अपने घर लौटा तो उसके परिवार वालों में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। 6 साल बाद अपने पुत्र को देखकर बूढ़ी गरीब मां खुशी से झूम उठीं। भाई-बहन भी अपने गुमशुदा भाई को देखकर काफी खुश दिखे। परिजन वार्ड पार्षद का आभार जताते हुए उन्हें ढेरों दुआएं दे रहे हैं।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Nov 24, 2023 10:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें